आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को श्रीनगर के निकट हरवान के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक टीम ने दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी.
उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.