सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को बरेली जाने से रोका गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
MP Chandrashekhar Azad was stopped from going to Bareilly
MP Chandrashekhar Azad was stopped from going to Bareilly

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
सहारनपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को छुटमलपुर निवासी और लोकसभा में नगीना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को हिंसा पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए बरेली जाने से रोक दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन के अनुसार, आज़ाद बुधवार देर रात छुटमलपुर के हरिजन कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुँचे। पुलिस ने कथित तौर पर उनसे बरेली न जाने का अनुरोध किया.
 
सूत्रों ने बताया कि आज़ाद के आगमन की सूचना मिलने पर, उनके आवास के आसपास रात भर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई और बैरिकेड्स लगाकर उन्हें घर के अंदर ही रहने को कहा गया.
 
इससे पहले बुधवार को, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद और विधायक शाह नवाज़ खान को भी पुलिस ने उनके आवास पर रोक दिया था, जब वे बरेली जाने की योजना बना रहे थे.
 
आज़ाद ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह बरेली में पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं। इसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर चला गया.