जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जमीन धंसने से कई इमारतें क्षतिग्रस्त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Many buildings damaged due to land subsidence in Poonch, Jammu and Kashmir
Many buildings damaged due to land subsidence in Poonch, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में भूमि धंसने की घटना में घर और दो सरकारी स्कूलों सहित 30 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के कलाबन गांव में पिछले एक महीने से रुक-रुक कर भूमि धंसने की घटनाएं हो रही हैं, जिसकी मुख्य वजह लगातार हो रही बारिश है.
 
भूमि धंसने की वजह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और कई लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं.
 
मेंढर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट इमरान राशिद कटारिया ने बताया, “भूमि धंसने के कारण अब तक 30 घरों, दो सरकारी स्कूलों, एक मस्जिद और एक कब्रिस्तान को नुकसान पहुंचा है, जबकि कई अन्य घरों में दरारें पड़ गई हैं और उनके गिरने का खतरा बना हुआ है.”
 
उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और विस्थापित परिवारों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
 
अधिकारी ने यह भी बताया कि गांव में भूमि धंसना अब जारी है, और प्रशासन की पहली प्राथमिकता प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है.