75 lakh saplings will be planted in Odisha on Prime Minister Modi's birthday: Chief Minister Majhi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए ओडिशा 17 सितंबर को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राज्य भर में 75 लाख पौधे लगाएगा.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ओडिशा के विकास के संबंध में प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और जनता के प्रति उनकी सद्भावना को देखते हुए, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 17 सितंबर को एक ही दिन में राज्य भर में 75 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। यह प्रधानमंत्री को जनता का उपहार होगा.’’
वर्ष 2023 में मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उद्देश्य बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है.
इसका दूसरा संस्करण पांच जून से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें ओडिशा ने इस वर्ष 7.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
माझी ने बताया कि ओडिशा ने पिछले वर्ष अपने लक्ष्य को पार कर लिया था और 6.72 करोड़ पौधे लगाए थे तथा अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया था.