Instead of apologising for the 'abuse', Congress leaders are politicising the issue: Himanta
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एवं उसके नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कहे गए कथित ‘‘अपशब्दों’’ के लिए माफी मांगने के बजाय मामले का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने की कोशिश कर रहे हैं.
दरभंगा शहर में यात्रा के लिए बनाये गए मंच से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोदी के लिए ‘‘अपशब्द’’ कहने का कथित वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव दरभंगा शहर से बुधवार को मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर रवाना हुए थे.
‘पीटीआई’ (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका.
शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘माफी मांगने के बजाय कांग्रेस यह आरोप लगाकर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है कि इस सिलसिले में मध्य प्रदेश के एक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सोच भी नहीं सकती कि गांधी परिवार के अलावा कोई और देश में प्रधानमंत्री बन सकता है.
असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 साल में भारत को ‘‘बड़ी ऊंचाइयों’’ पर पहुंचाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी ‘‘सामंती मानसिकता’’ वाले कांग्रेस नेता दुनिया में देश के उदय को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना ए मदनी ने आरोप लगाया है कि शर्मा राज्य में बेदखली अभियानों के माध्यम से मुसलमानों को व्यवस्थित तरीके से निशाना बना रहे हैं। मदनी के इन आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह एवं उनके जैसी अन्य ताकतें असम को एक इस्लामी कट्टरपंथी राज्य बनाने की कोशिश कर रही हैं.
मदनी ने दावा किया है कि उन्होंने शर्मा की ‘आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) वाली’’ मानसिकता के कारण सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उन्हें (शर्मा को) टिकट नहीं देने को कहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मदनी के इस दावे से यह स्पष्ट होता है कि ‘‘चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट वितरण में उनके (मदनी के) विचारों पर गौर किया जाता है.’’
शर्मा 2015 में भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस के नेता थे। शर्मा ने कहा, ‘‘मैं और कई अन्य नेता मदनी जैसे लोगों की वजह से कांग्रेस में बने नहीं रह सके.