आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
आईएमडी ने कहा है कि भारी बारिश होने की यह स्थिति ऊपरी वायुमंडल में हवा की हलचल और मजबूत मानसूनी प्रवाह के कारण बनी है.
आईएमडी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सात अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार में दो से चार अगस्त तक अत्यधिक बारिश हो सकती है.
जलगाईपुड़ी जिले के नगराकटा में बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक राज्य में सबसे अधिक 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पुरुलिया में इस अवधि में 60 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक कोलकाता में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा एक या दो बार बारिश होने का अनुमान जताया है.