चेन्नई में बादल फटने से भारी बारिश, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
Heavy rain due to cloudburst in Chennai, flight routes diverted
Heavy rain due to cloudburst in Chennai, flight routes diverted

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 चेन्नई में रातभर भारी बारिश हुई और शहर के उत्तरी इलाके मनाली में बादल फटने की घटना हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी.
 
हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई हवाईअड्डे पर आने वाली कुछ उड़ानों को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया.
 
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार रात 10 बजे से लेकर 12 बजे के बीच चेन्नई में तेज बारिश हुई जिस दौरान उत्तर चेन्नई में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई.
 
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, “31 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान तीन अत्यंत भारी, आठ बहुत भारी और 28 भारी वर्षा की घटनाएं दर्ज की गईं। इस दौरान मनाली, न्यू मनाली टाउन और विम्को नगर में क्रमशः 27 सेमी, 26 सेमी और 23 सेमी अत्यंत भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई.
 
विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि मनाली क्षेत्र और जोन 2 के आसपास बादल फटने की घटना हुई। मनाली (डिवीजन 19) में शनिवार रात 10-11 बजे के बीच 106.2 मिमी बारिश और रात 11 बजे से 12 बजे के बीच 126.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
 
हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के भारी बारिश के कारण बेंगलुरु, दिल्ली, फ्रांस और मंगलुरु से चेन्नई पहुंचने वाली उड़ानों को बेंगलुरु भेज दिया गया.