इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नया ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाएगी गोवा सरकार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-07-2025
Goa government will lay a new optical fiber network to increase internet connectivity
Goa government will lay a new optical fiber network to increase internet connectivity

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि राज्य सरकार इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने और हर घर तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तटीय राज्य में एक नया ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क बिछाने की योजना बना रही है.
 
गोवा विधानसभा में जारी मानसून सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक डॉ. चंद्रकांत शेट्ये द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए खाउंटे ने बृहस्पतिवार को एक लिखित उत्तर में कहा कि प्रस्तावित नेटवर्क राज्य की ‘हर घर फाइबर’ पहल के लिए अहम साबित होगा.
 
खाउंटे ने कहा, ‘‘सरकार गोवा के प्रत्येक घर में किफायती, उच्च रफ्तार की इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, ई-गवर्नेंस, वाणिज्य और संचार में डिजिटल सेवाओं तक पहुंच संभव हो सके.’’
 
उन्होंने कहा कि यह पहल केंद्र के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के अनुरूप है और इसका उद्देश्य डिजिटल पहुंच से वंचित क्षेत्रों में यह सुविधा पहुंचाना है.
 
खा‍उंटे ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि इस परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत क्रियान्वित किया जाएगा और इसमें गोवा ब्रॉडबैंड नेटवर्क तथा भारतनेट जैसी मौजूदा बुनियादी ढांचे का भी लाभ उठाया जाएगा.
 
खा‍उंटे ने कहा कि इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और जिन क्षेत्रों में वर्तमान में सीमित या बिल्कुल भी कनेक्टिविटी नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
 
मंत्री ने कहा कि हर साल के लिए क्रियान्वयन के लक्ष्य निविदा प्रक्रिया पूरी होने और कार्य योजना बनने के बाद तय किए जाएंगे.