राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-07-2025
President Murmu expressed grief over the death of students in the school building collapse incident in Rajasthan
President Murmu expressed grief over the death of students in the school building collapse incident in Rajasthan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में एक स्कूल की इमारत गिरने से कई छात्रों की मौत अत्यंत दुखद है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
 
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत हो गई जबकि 29 बच्चे घायल हो गए.
 
यह घटना जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे। पुलिस को इस बारे में सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई.
 
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.