Rajasthan school building accident: Rahul Gandhi demands investigation of the case and strict punishment to the culprits
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से हुई सात बच्चों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राहुल गांधी ने मामले की जांच किए जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.
यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए.
इस हादसे में कान्हा (छह), पायल (12), हरीश (आठ), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक और मीना (12) की मौत हो गई.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चले जाना ‘‘बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक’’ घटना है.
उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतें मिलने के बावजूद जो सरकार देश के भविष्य- हमारे बच्चों के विद्यालयों की छत की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह ‘विकसित भारत’ के बड़े-बड़े सपने दिखाती है.
खरगे ने कहा कि बीते दिन की एक खबर के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में इतना पानी भर गया कि खुद शिक्षकों को नर्सरी के बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आज खबर आई है कि जोधपुर में एक स्कूल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बच्चे नीम के पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं.