Delhi: Threat of bomb blast to Chief Minister Secretariat and Maulana Azad Medical College
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को निशाना बनाकर भेजे गए बम की धमकी भरे ईमेल के बाद मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, धमकी के संबंध में एक अलग कॉल भी प्राप्त हुई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री सचिवालय दोनों जगह धमाके हो सकते हैं। मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत तत्काल और समन्वित कार्रवाई की गई, और दोनों स्थानों पर बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाली टीम तैनात की गईं.
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने एक बयान में कहा, “अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), सहायक पुलिस आयुक्त (कमला मार्केट) और आईपी एस्टेट के थाना प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिवालय में मौजूद रहकर सुरक्षा जांच की निगरानी की। वहीं, एमएएमसी में यह कार्रवाई आईपी एस्टेट थाने के अतिरिक्त यातायात अधिकारी (एटीओ) की निगरानी में की गई. दोनों स्थानों पर मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
वाल्सन ने बताया कि साइबर थाने की एक टीम इस ईमेल की सत्यता और उसके स्रोत की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस ईमेल की शैली पूर्व में प्राप्त फर्जी धमकी भरे ईमेल से मिलती-जुलती है.
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि यह संदेश वास्तव में किसी अन्य राज्य के किसी स्थान के लिए भेजा गया हो सकता है। फिर भी, हम इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी सूचित कर दिया गया है और वे कार्रवाई में सहायता कर रहे हैं.