डीडीए तीन और ‘आरंभ’ पुस्तकालय खोलेगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
DDA to open three more Aarambh libraries
DDA to open three more Aarambh libraries

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राष्ट्रीय राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर की दुखद घटना के एक वर्ष बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल के तहत तीन ‘आरंभ’ पुस्तकालयों की शुरुआत करेगा.
 
घटना के बाद उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने डीडीए को दिल्ली के छात्रों के लिए अनुकूल पठन-पाठन का माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
 
डीडीए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘28 जुलाई को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारका सेक्टर-16बी में तीसरे ‘आरंभ’ पुस्तकालय का उद्घाटन कर सकते हैं। पुस्तकालय और वाचनालय के अलावा परिसर में ‘कैफे वरदान’ और एक ओपन-एयर जिम भी है.
 
अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र नगर में इस प्रायोगिक पहल की सफलता के बाद, तीसरे आरंभ पुस्तकालय में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें बिल्ट-इन पॉप-अप पावर सॉकेट के साथ मॉड्यूलर टेबल, हाई-स्पीड वाई-फाई, सुरक्षित लॉकर कैबिनेट, समर्पित डिस्प्ले यूनिट और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए रैक शामिल हैं.
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रत्येक आरंभ पुस्तकालय में प्रति पाली लगभग 60 छात्रों के लिए स्थान होगा, जिससे कुल 180 छात्र प्रतिदिन तीन 8-घंटे की पाली में सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.’’
 
अधिकारी के अनुसार, सभी पुस्तकालयों में प्रति उपयोगकर्ता मासिक शुल्क 1,000 रुपये है.
 
इस महीने की शुरुआत में, दक्षिण दिल्ली के अधचीनी में एक पुस्तकालय खोला गया था, जो जवाहर लाल नेहरू और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रमुख संस्थानों के पास एक लोकप्रिय छात्र केंद्र है। विकासपुरी और रोहिणी में शेष दो पुस्तकालय अगले एक-दो महीनों में खुलने वाले हैं.