आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के निर्देश दिये.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां सर्किट हॉउस में आयोजित “जनता दर्शन” में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए.
योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला सह मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पहली बार वाराणसी में जन सुनवाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.
मिश्रा ने बताया कि इस दौरान जिन लोगों से मुख्यमंत्री भेंट नहीं कर पाए, उनका प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौंप दिया.