आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट के बाद मकान मालिक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.
घर में विस्फोट की घटना से जिले में एक बार फिर से दहशत फैल गई.
पुलिस व फोरेंसिक विशेषज्ञ इस विस्फोट की जांच कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बने एक जर्मन ‘स्टिक ग्रेनेड’ से यह धमाका हुआ था.
घर के मालिक जावेद हुसैन ने दावा किया कि उसे अपने कूड़ेदान में यह ग्रेनेड मिला था.
पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट पूर्वाह्न लगभग साढ़े 10 बजे जामिया मस्जिद के पास डुमरी-ठुकर मोहल्ले में हुआ हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस को जावेद हुसैन के घर के प्रवेश द्वार पर छर्रे के निशान मिले और तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई.
हुसैन एक दुकान का मालिक भी है.