The script and dialogues of Rahul Gandhi's 'vote theft' campaign were written abroad: BJP
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ अभियान की ‘पटकथा व संवाद’ विदेश से लिखकर आए हैं.
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने के विदेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया.
सत्तारूढ़ दल ने दावा किया कि ‘निर्विवाद साक्ष्य’ सामने आए हैं, जो दर्शाते हैं कि राहुल गांधी ने हाल ही में भाजपा और निर्वाचन आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के लिए जो ‘पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन’ दिया था, वह विदेशी धरती से आया था.
भाजपा के आरोप पर कांग्रेस या राहुल गांधी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सात अगस्त 2025 को राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का शोर मचाते हुए एक प्रेस वार्ता की और राहुल गांधी डॉट इन नाम की एक वेबसाइट पर अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ में पीडीएफ अपलोड किए। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। तीनों पीडीएफ का मेटाडेटा म्यांमा टाइमजोन दर्शाता है.
उन्होंने कहा, “ये तथाकथित ‘सबूत’ (वोट चोरी के) भारत में नहीं बनाए गए थे। इन्हें म्यांमा टाइमजोन पर सेट किए गए सिस्टम पर बनाया गया था.