इलैयाराजा ने मूकाम्बिका देवी मंदिर में चार करोड़ रुपये का मुकुट चढ़ाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Ilaiyaraaja offered a crown worth Rs 4 crore to Mookambika Devi temple
Ilaiyaraaja offered a crown worth Rs 4 crore to Mookambika Devi temple

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
संगीतकार इलैयाराजा ने बृहस्पतिवार को उडुपी जिले के प्रसिद्ध कोल्लूर मंदिर में देवी मूकाम्बिका को चार करोड़ रुपये का हीरा जड़ित मुकुट चढ़ाया। मंदिर प्रशासन ने यह जानकारी दी.
 
इससे पहले, उन्होंने देवी को हीरे जड़ित एक आभूषण भेंट किया था। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार इलैयाराजा ने भगवान वीरभद्र के लिए हीरे जड़ित एक चांदी का मुकुट और एक चांदी की तलवार भी भेंट की.
 
मंगलुरु से लगभग 60 किलोमीटर दूर उडुपी में स्थित मां मूकाम्बिका देवी के प्रसिद्ध मंदिर के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को इलैयाराजा पत्नी एवं पुत्रों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने देवी को हीरों एवं पन्नों से जड़ा एक भव्य स्वर्ण मुकुट (किरीट) और सोने के आभूषण समर्पित किए.
 
मंदिर प्रशासन के अनुसार मुकुट और आभूषणों को पारंपरिक पंचवाद्यम संगीत के साथ ओलागा मंडप से मुख्य मंदिर तक एक औपचारिक जुलूस के रूप में लाया गया.
 
पुजारियों द्वारा अनुष्ठान संपन्न करने के बाद आभूषण औपचारिक रूप से देवता को समर्पित किए गए। इस समारोह के दौरान मंदिर प्रबंधन ने इलैयाराजा को सम्मानित भी किया.
 
इस अवसर पर संगीतकार ने कहा, ‘‘यहां कुछ भी मेरा नहीं है। सब कुछ देवी मूकाम्बिका की कृपा और आशीर्वाद से है।’’
 
इस धार्मिक आयोजन में इलैयाराजा के साथ उनकी पत्नी के अलावा इलैयाराजा के पुत्र कार्तिक इलैयाराजा, पोते यतीश इलैयाराजा और अन्य लोग भी उपस्थित थे.