दिल्ली में बांग्लाभाषी महिला को धमकाया गया : ममता बनर्जी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
Bengali speaking woman was threatened in Delhi : Mamata Banerjee
Bengali speaking woman was threatened in Delhi : Mamata Banerjee

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली में एक बांग्लाभाषी महिला और उसके बच्चे के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी है तथा उन्हें ‘धमकी’ दी गयी.

बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर अपनी भाषा बोलने के कारण हमला किया गया.
 
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बनर्जी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो को ‘मनगढ़ंत’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया.
 
बनर्जी ने बीरभूम जिले में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कल अनुमान जताया था, उन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया. उन्हें धमकाया गया। हम चाहते हैं कि वे वापस आ जाएं तथा कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, वह अंततः साबित हो जाएगा.’’
 
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को परेशान किया जाता है तो उन्हें बंगाल वापस आ जाना चाहिए.
 
दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की.
 
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘लगातार पूछताछ के दौरान, महिला ने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक राजनीतिक कार्यकर्ता, उसके रिश्तेदार ने उसे वीडियो बनाने के लिए कहा था। इसके बाद वीडियो बंगाल में स्थानीय स्तर पर प्रसारित किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर भी सामने आया.’