असम के मुख्यमंत्री ने मूल निवासियों को हथियार लाइसेंस मुहैया कराने के लिए पोर्टल की शुरुआत की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Assam CM launches portal to provide arms licenses to natives
Assam CM launches portal to provide arms licenses to natives

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक पोर्टल की शुरुआत की जिसके माध्यम से ‘‘संवेदनशील क्षेत्रों’’ में रहने वाले मूल निवासी हथियारों के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.
 
शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जिम्मेदार नागरिकों को राज्य में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार की मदद करने में सक्षम बनाना है.
 
उन्होंने कहा कि लाइसेंस उचित जांच और बहुस्तरीय प्रक्रिया के बाद दिए जाएंगे.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस उन व्यक्तियों को दिए जाएंगे जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और जो मानसिक रूप से स्थिर हैं.
 
उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी लेना होगा तथा यह साबित करना होगा कि उन्हें खतरा क्यों हैं.
 
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ‘‘हथियार नहीं देगी, बल्कि केवल भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत लाइसेंस देगी.’’