अमित शाह तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
Amit Shah to interact with BJP booth workers in Tirunelveli, Tamil Nadu
Amit Shah to interact with BJP booth workers in Tirunelveli, Tamil Nadu

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तिरुनेलवेली जिले के अपने दौरे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी.
 
शाह पांच संसदीय क्षेत्रों की बूथ समिति सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करेंगे और उनकी इस यात्रा का उद्देश्य अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है.
 
इस बैठक में कन्याकुमारी, तेनकासी, तूतीकोरिन, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली बूथ समिति के सदस्य भाग लेंगे। शाह कोच्चि से यहां आएंगे.
 
इससे पहले शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ कोच्चि के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे दिल के करीब दो राज्यों-केरल और तमिलनाडु में रहूंगा। सुबह मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में शामिल होऊंगा और फिर कोच्चि में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत करूंगा. बाद में दिन में, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की यात्रा करूंगा और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करूंगा.
 
पार्टी सदस्यों ने शाह के यहां आगमन पर उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई है. उन्होंने जून में तमिलनाडु का दौरा किया था और अप्रैल में मदुरै और चेन्नई में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अन्नाद्रमुक के साथ पार्टी के चुनावी गठबंधन की घोषणा की थी.