राहुल-तेजस्वी के साथ मंच पर दिखे अखिलेश, वोटर अधिकार यात्रा में की लोगों से अपील

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Akhilesh seen on stage with Rahul-Tejaswi, appealed to people in Voter Rights Yatra
Akhilesh seen on stage with Rahul-Tejaswi, appealed to people in Voter Rights Yatra

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार की सियासत में शुक्रवार को बड़ा नज़ारा देखने को मिला जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ही मंच पर दिखाई दिए। ये तीनों नेता पटना में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए और जनता से लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने की अपील की.

राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि भारत की ताकत जनता के वोट में है और किसी भी हालत में इस अधिकार को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की लड़ाई सिर्फ सत्ता बदलने की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है.
 
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश के नौजवानों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी.
 
अखिलेश यादव ने राहुल और तेजस्वी के साथ खड़े होकर कहा कि विपक्ष की यह एकता सिर्फ चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि देश को एक नई दिशा देने का प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आगे आकर लोकतंत्र को मजबूत करें.
 
तीनों नेताओं की यह साझा मौजूदगी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की झलक मानी जा रही है। मंच से बार-बार यह संदेश दिया गया कि अब विपक्षी दल साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलेंगे,