Vlogger Arshiya: कैसे हुई सोशल मीडिया पर पॉपुलर, पढ़िए प्रेरणादायक कहानी

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 05-04-2024
Vlogger Arshiya: How she became popular on social media, read the inspiring story
Vlogger Arshiya: How she became popular on social media, read the inspiring story

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

सोशल मीडिया पर अपने बेहतर कार्य से लोग अर्श से फर्श पर पहुंच रहे हैं. आज की दुनिया डिजिटल है और इसमें आप जल्द ही इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं, बशर्ते आप अपने कार्य में निरंतरता बरते. ऐसी ही एक शहजादी हैं व्लॉगर अर्शिया जो अब वलॉगवाली अर्शिया के नाम से मशहूर हो चुकी हैं. डॉ. अर्शिया फ़ैज़ एक डिजिटल क्रीएटर हैं और पेशे से वो एक ऑर्थो डॉक्टर भी हैं.
 
27 वर्षीय डॉ. अर्शिया फ़ैज़ दिल्ली के शाहीन बाग की निवासी हैं. जहां उनका एक शानदार स्टूडियो भी अब बनकर तैयार हो चूका है. अर्शिया अब लोगों के बीच न सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं बल्कि लोगों की बीच मशहूर भी हैं.
 
 
अर्शिया ने आवाज द वॉयस को बताया कि उन्होंने वलॉगिंग 1 साल पहले ही शुरू की है और वे अब तक 400 से ज्यादा वीडियो बना चुकीं हैं. अर्शिया की टीम में कुल 4 लोग हैं और वह अपनी हर वीडियो के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग करती हैं और इस स्ट्रेटजी को फॉलो करते हुए अपनी वीडियो शूट करती है. इसमें वॉइस ओवर और स्क्रिप्ट दोनों अर्शिया ही करती हैं.
 
अर्शिया का खास मकसद छोटे वेंडर्स को और ग्राहकों को आपस में मिलाना है जिसमें वह कामयाब है उनकी वीडियो खूब चर्चा में है जिन्हें देखकर ग्राहक उन खास दुकानों पर दस्तक देते हैं जिनका वीडियो अर्शिया अपने वलॉग में शूट करतीं हैं. 
 
 
बचपन से ही अर्शिया ने काफी स्कूल बदले जिसमें जामिया से भी उन्होंने अपनी प्राइमरी शिक्षा की इसके बाद उन्होंने जो डॉक्टर बनने का सपना देखा था उसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी से ऑर्थो में बैचलर्स हासिल की इसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लीया इस्लामिया से मास्टर्स की डिग्री हासिल की.
 
अर्शिया का कहना है कि बेशक उनका प्रोफेशन और पेशन दोनों अलग है. बचपन से उन्हें डॉक्टर बनने का शौक था और इसमें वह कामयाब हुई है. आज वह एक ऑर्थो डॉक्टर हैं और जल्द ही वह अपना एक क्लीनिक खोलने वाली है लेकिन साथ ही अपने पैशन यानी कि वलॉगिंग को भी निरंतरता के साथ करती रहेगी क्योंकि बचपन से ही उन्हें हर नई जगह घूमने खाना पीना एक्सप्लोर करना पसंद है हर एक चीज को अपनी कमरे में कैप्चर करना उन्हें काफी अच्छा लगता है.
 
 
अर्शिया एक खुले दिलों दिमाग की लड़की है, वह कहती है कि अगर हमारे अपने ही हमें पाबंदी में रखेंगे तो हम खुले आसमान में कभी भी उड़ नहीं पाएंगे अभी उन्हें उनके परिवार से थोड़ी फ्रॉक टॉप का सामना करना पड़ता है क्योंकी वह चाहते हैं कि अर्शिया अपनी डॉक्टरी की लाइन में ही आगे बढ़े मगर अर्शिया अपने सपनों को अपने तरीके से साकार करने में जुटी हुई हैं.
 
अर्शिया ने अपनी ब्लॉगिंग जामिया से शुरू की थी इसके बाद उन्होंने जामा मस्जिद, करोल बाग, लाजपत नगर की मार्केट, नेहरू प्लेस की मार्केट, राजौरी गार्डन, चांदनी चौक, नोएडा, गुरुग्राम आदि मार्केट्स का भ्रमण किया और लोगों को इन खूबसूरत मार्केटस से रूबरू कराया और लोग इनसे जुड़े भी और अर्शिया की एक खास कम्युनिटी बनकर तैयार हो गई. फिलहाल अर्शिया ऋषिकेश और बाकी ट्रैवलिंग प्लेस का ब्लॉग बनाने में व्यस्त हैं.
 
 
अर्शिया का मानना है कि अगर कोई भी चीज लिमिट में रहकर की जाए तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होती. आप हमेशा सकारात्मक के साथ अपने समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं. लेकिन आपको पढ़ाई से नाता नहीं तोड़ना चाहिए, शिक्षा हर एक चीज की उम्मीद और नींव होती है और इसके बिना आप किसी भी काबिल नहीं बन सकते.
 
watch:-