तौकीर आलम ने ऐसा स्कूल बंक किया कि बन गए पक्षी वैज्ञानिक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
तौकीर आलम
तौकीर आलम

 

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली-देहरादून

 

जल-जंगल तौकीर आलम लोढ़ा का स्कूल और टेलीविजन है. जब वह उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में बड़े हो रहे थे, तब उन्होंने अपना समय जानवरों और कीड़े-मकौड़ों को देखते हुए बिताया. तभी से वह पक्षियों के रंग और उनकी आवाज पहचानने की कोशिश करने लगे. नील गाय नीली होती है या पीली ? कैसे बोलती है? यह सब उन्हें तभी समझ आने लगा था.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524597801_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_1.jfif


तौकीर अब 28 वर्ष से अधिक के हो गए हैं. उन्हें पहली बार जंगल में अपनी भूमिका के बारे में 18 साल की उम्र में पता चला. तब उन्होंने पहली बार एक जोड़ी दूरबीन का जुगाड़ किया, जिसके लेंस के माध्यम से उन्होंने पहली बार एक लाल रंग की बुलबुल देखी, जिसकी छोटी शिखा और ऊपरी भाग था. उसके बाद से तौकीर एक नई दुनिया की खोज में लग गए.

 

खानाबदोश वन गुर्जर जनजाति से ताल्लुक रखने वाले आलम कहते हैं, ‘‘जब मैं बच्चा था, तब मैंने राजाजी नेशनल पार्क में पक्षी को कई बार देखा, लेकिन यह मेरे लिए सिर्फ एक पक्षी था. फिर दूरबीन के माध्यम से इसके व्यवहार और गतिविधियों का अध्ययन करने लेगा.’’

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524602801_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_2.jfif

 

शुरूआत में तौकीर आलम राजाजी नेशनल पार्क में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान में पारिस्थितिक विज्ञान केंद्र के शोधकर्ताओं की सहायता कर रहे थे, जो बीज का अध्ययन करने के लिए पार्क आए हुए थे. उसी दौरान तौकरी की दिलचस्पी पक्षियों के प्रति जगी. फिर इस बारे में सीखने की ललक बढ़ती गई. बेंगलुरु के शोधकर्ताओं की मदद से उन्होंने अध्ययन किया कि कैसे ट्रांसेक्ट सर्वेक्षण और बीज फैलाव की निगरानी की जाती है. आलम ने देहरादून के नेचर साइंस इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं से पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखना सीखा.

 

तौकीर की उत्तराखंड में है खास पहचान

 

उसके बाद तौकीर आलम उत्तराखंड के सर्वाधिक चर्चित बर्ड वॉचर्स में नेचर साइंस इनिशिएटिव के क्षेत्र समन्वयक के रूप में काम करने लगे. यह बर्डवॉच दुनिया भर में पक्षियों को देखने का एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन डेटाबेस माना जाता है.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524605001_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_6.jfif

 

तौकीर शोधकर्ताओं के साथ काम करते हैं. दौरे पर आए शोधार्थियांे को जंगल भ्रमण कराते हैं और डेटा का विश्लेषण करने में मदद करते हैं. खाली समय में वह सरकारी स्कूलों के बच्चों को जंगल की सैर पर ले जाते हैं. इसके अलावा बर्डवॉचिंग उत्सवों के दौरान उत्तराखंड राज्य के पर्यटन विभाग के साथ सहयोग करते हैं.

 

नेचर साइंस इनिशिएटिव के रमन कुमार कहते हैं, ‘‘आलम के बारे में असामान्य बात यह है कि वह स्वेच्छा से काम करते हैं. कोई भी उन्हें कुछ करने के लिए नहीं कहता. खुद ही करने लगते हैं. आलम में सीखने की प्रवृत्ति बेजोड़ है. प्रारंभ में, उन्होंने सहायक के रूप में हमारी मदद की. अब वे हमारे शोध सदस्य बन गए हैं. वह जरूरी उपकरणों को आसानी से संभाल लेते हैं. कंप्यूटर में फील्ड डेटा दर्ज करते हैं. कठफोड़वा के वीडियो फुटेज का विश्लेषण करते हैं. गांवों में नेचर क्लब शुरू करने मंे हमारा भरपूर साथ देते हैं. और यह सब केवल अपने दम पर करते हैं.

 

ई-बर्डस दुनिया की सबसे बड़ी जैव विविधता से संबंधित नागरिक विज्ञान परियोजना है. उसके मुताबिक, उत्तराखंड में पक्षियों की 650से अधिक प्रजातियां हैं. ई-बर्डस के बारे में बता दूं कि यह ऑर्निथोलॉजी की कॉर्नेल लैब द्वारा प्रबंधित है. ई-बर्डस द्वारा इस पर पोस्ट किए गए डेटा का उपयोग संरक्षणवादियों, वैज्ञानिकों द्वारा पक्षियों की प्रजातियों की गिनती और रिकॉर्ड रखने एवं नक्शे बनाने के लिए किया जाता है. कहते हैं, दुनिया भर से हर साल 100मिलियन से अधिक पक्षी देखे जाते हैं, जिनका रिकॉर्ड, क्षेत्र आदि के बारे में तमाम जानकारियां ई-बर्डर्स रखता है, जो कोई छोटी-मोटी बात नहीं है.

 

सीखी बर्डिंग की कला

 

बर्डवॉचिंग के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है. ब्रॉडबिल जैसे पक्षियों को देखने में अक्सर घंटों लग जाते हैं. कभी-कभी लक्षित पक्षी को देखे बिना ही वापस लौटना पड़ता है. आलम चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘‘यह चुनौती भी है और मजा भी.’’ अगर आपको वह सब कुछ ढूंढना है, जो आप आसानी से चाहते हैं, तो आप इसके लिए चिड़ियाघर जा सकते हैं.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524607501_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_7.jfif

 

2016 से ई-बर्डस का अध्ययन करने वाले तौकरी आलम 460 से अधिक पक्षियों को देखने और पहचानने वाले उत्तराखंड में पांचवें स्थान पर हैं.

 

आलम का परिवार और जंगल

 

राजाजी पार्क की स्थापना से बहुत पहले यह जंगल उनके दादा-परदादा और अन्य वन गुर्जरों का आश्रय स्थल था. गर्मियों के दौरान, भैंस चरवाहों की यह खानाबदोश जनजाति ऊपरी हिमालय के घास के मैदानों में चली जाती थी. मानसून के बाद उनमें से कुछ राजाजी पार्क के पास लौट आते थे. 1983 तक जीवन की इस कठिन दिनचर्या का पालन किया गया. जब राजाजी पार्क को एक राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया गया और वन गुर्जरों को जंगल से बाहर कर दिया गया. इस क्रम में 2003 में एक बड़ा व्यवधान आया. उनमें से कुछ वन गुर्जरों को हरिद्वार जिले के गैंडी खाता में स्थानांतरित होने को मजबूर किया गया.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524615401_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_4.jfif

 

तब यह ऐसी स्थिति थी जब उनके समुदाय के कई लोग बाहरी दुनिया से परिचित नहीं थे. आलम कहते हैं, ‘‘हमें खेती करने के लिए कहा गया. लेकिन हमें यह कला नहीं आती थी.’’ हमें फसलें बोने, उगाने और काटने को कहा जाता था, जिससे वन गुर्जर बिलकुट अनजान थे. मगर उन्हंे फसलों और मौसमों के बारे में जरूर पता था. यह अलग बता है कि पशु चराने और खेती करने के बीच कोई संबंध नहीं है. आलम तब 9 वर्ष के थे.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524617401_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_8.jfif

 

 

तब आलम को स्कूल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ वर्ष बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. आलम को पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक बार स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें बंक करते पकड़ लिया. तब सबके सामने डांट पड़ने के डर से स्कूल गए ही नहीं. अगले दो साल तक घर पर ही रहे. इस बीच उनके माता-पिता ने उसके सामने शर्त रखी, वह पढ़ाई करे या काम करे.

 

पक्षियों के लिए बने रसोईया

 

2012में राजाजी में सेंटर फॉर इकोलॉजिकल साइंसेज रिसर्च टीम के साथ काम करने वाले एक परिचित ने उन्हें एक रसोइया की जगह खाली होने के बारे में बताया. आलम को खाना बनाना नहीं आता था. मगर घर छोड़कर जंगल लौटने के इस अवसर को वह खोना नहीं चाहते थे. जैसे-तैसे खाना बनाने का काम शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही दिनों में वह बोर हो गए. तब इकोलॉजिस्ट सौम्या प्रसाद ने आलम को अपनी फील्डवर्क टीम में शामिल कर लिया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524620501_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_5.jfif

 

प्रसाद एक जगह कहते हैं, ‘‘हमने अपनी शोध टीम में कई वन गुर्जरों को शामिल किया था, क्योंकि वे जंगल से सूक्ष्म रूप से परिचित थे. लेकिन उनके पास तकनीकी कार्य करने के लिए कौशल की कमी थी. आलम औरों से अलग था. वह एक त्वरित सीखने वाला, साक्षर था. वह पक्षियों के नाम पढ़ सकता था. उन्हें पहचान सकता था. वह बेहद आश्वस्त था और शोधकर्ताओं के साथ कदम मिलाकर चलता था. कई मायनों में, आलम अब अपने समुदाय के लिए एक रोल मॉडल हैं.’’ आलम ने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

 

पक्षी वैज्ञानिक और पढ़ाई साथ-साथ

 

आलम का मानना है कि नेचुरल साइंटिस्ट बनने के लिए केवल शैक्षणिक योग्यता ही एकमात्र कसौटी नहीं है. वह कहते हैं, जंगल को जानना और साल के अलग-अलग समय में पक्षियों के आवास के बारे में जागरूक होना महत्वपूर्ण है. आलम राजाजी के जानवरों हाथी, बाघ, तेंदुए और भालू आदि को उनकी गंध और आवाज से जानते हैं.

 

लेकिन आलम ने औपचारिक शिक्षा को पूरी तरह से नहीं छोड़ी है. नेचर साइंस इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं के काफी समझाने के बाद उन्होंने 2015में उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल में दाखिला लिया. शुरुआत में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. उनका अगला लक्ष्य समाजशास्त्र और इतिहास में स्नातक करना है.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524600501_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_9.jfif

 

देहरादून स्थित तितली ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी संजय सोंधी के मुताबिक, आलम ने पक्षी पहचान के अपने कौशल में सुधार किया है. वह अब आत्मविश्वास से भारत के किसी भी पक्षी की पहचान कर सकते हैं. भले ही उसने उसे पहले नहीं देखा हो. उत्तराखंड में बहुत सारे लोग बर्डवॉचिंग के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे हैं. लेकिन आलम उनमें असाधारण है.

 

बातचीत में आलम उम्मीद जताते हैं कि वन गुर्जरों की नई नस्ल अपने जुनून से जल्द ही कृषि मजदूरों के रूप में काम करने के बजाय इसे व्यवसाय के रूप में अपना लेगी. उन्होंने कहा, जंगल से पुनर्वास के बाद हमारी संस्कृति में अचानक बदलाव आया है. हमारे पास मुख्यधारा के समाज का हिस्सा बनने का कौशल नहीं है. वह अपने गांव गैंदी खाता में होमस्टे खोलना चाहते हैं और अपने दो बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं.

 

विकास और उजड़ते जंगल

 

देश के कई राज्यों की तरह उत्तराखंड भी विकास के नाम पर वनों की कटाई से जूझ रहा है. 2017 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑल वेदर चार धाम यात्रा सड़क परियोजना के तहत 23,000 पेड़ काटे गए. आलम कहते हैं, हम कल्पना नहीं कर सकते कि पूरे जंगलों को काटने से क्या प्रभाव पड़ता है. परिणाम बहुत गंभीर होंगे.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167524612501_Tauqeer_Alam_lodha_ornithologist_3.jfif

 

वह कहते हैं, पेड़ों की कटाई से उत्तराखंड के डालनवाला में पिछले दो वर्षों में 23पक्षियों की प्रजातियां कम हो गई हैं. कुछ पक्षी शहरी क्षेत्रों में चले गए हैं.

 

आलम कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को प्रकृति संरक्षण के बारे में प्रशिक्षित करना महत्वपूर्ण है. वह उन्हें वन यात्राओं पर इसके बारे में महत्वपूर्ण बातें सिखाते हैं. उन्हें दिखाते हैं कि कैसे पक्षी एक जगह फल खाकर और दूसरी जगह शौच करके बीज ले जाते हैं. वह नियमित रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए बर्डवॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

 

आलम कहते हैं कि शहरी क्षेत्रों में बच्चों को डिस्कवरी और नेशनल ज्योग्राफिक जैसे टेलीविजन चौनलों के माध्यम से ऐसी जानकारी तक पहुंच प्राप्त होती है, जो अक्सर गांवों में उपलब्ध नहीं होती. ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संसाधनों वाले बच्चों को प्रकृति संरक्षण के बारे में जानने के लिए पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता है. मैं अपने बर्डिंग और फील्ड टूर के दौरान जो सीख रहा हूं, मैं उन्हें वही सिखा रहा हूं. कम उम्र से ही संरक्षण उनमें आत्मसात हो जाता है. सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन उन्हें 2019में यंग नेचुरलिस्ट अवार्ड से सम्मानित कर चुका है. वह कई वर्षों से अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और समुदाय के युवाओं के लिए शैक्षिक और प्रकृति संरक्षण अभियान चला रहे हैं, ताकि वे भी पर्यावरण की रक्षा के लिए खड़े हो सकें और इससे एक स्थायी जीवन यापन कर सकें.

 

तौकीर आलम लोढ़ा से बातचीत के महत्वपूर्ण अंश:

 

- आप अपने बारे में कुछ बताएं. आप क्या करते हैं और कहां रहते हैं?

-मेरा नाम तौकीर आलम है. मैं वन गुर्जर सामाज से हूं, जो एक स्थानीय जनजाति है. हमारे पूर्वज सैकड़ों सालांे से जंगलों में अपने पशुओं के साथ घूमते रहते रहे हैं. 2003में हमें राजाजी नेशनल पार्क से निकाल कर गैंडिखता गुर्जर बस्ती और पथरी गुर्जर बस्ती में बसा दिया गया. मैं अब उत्तराखंड में प्राकृतिक गाईड हूं. नेचर साइंस इनिसिएटिव के साथ मिलकर वन्य जीवों पर रिसर्च और ग्रामीण व शहरी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाता हूं. इसके साथ जो वन गुर्जर समाज अभी भी जंगलों में रहते हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम करता हूं.

 

- आपने पक्षियों को देखना या बर्डिंग करना कब और कैसे शुरु किया?

-मैं जंगल में जानवरों और कीड़ों को देख कर बड़ा हुआ हूं. मैं विभिन्न पक्षियों को केवल उनके रंगों से देखता था. यह केवल तब था, जब मैंने पहली बार दूरबीन का उपयोग ‘रेड-वेंटेड बुलबुल’ देखने के लिए किया. इसकी छोटी शिखा और लाल वेंट के साथ, मुझे एहसास हुआ कि पक्षियों की एक अद्भुत दुनिया है.

 

- आपका सबसे पसंदीदा पक्षी कौन सा है और क्यों?

- मेरे सभी पसंदीदा पक्षी हैं. मुझे भूतों से डर लगता है.

 

- बर्डिंग करने के लिए आपकी सबसे पसंदीदा जगह कौन सी है?

-वैसे तो मुझे हर जगह पक्षी अवलोकन करना अच्छा लगता है, लेकिन हरिद्वार में झिलमिल झील कांजर्वेसन रिजर्व में बर्डिंग करना ज्यादा पसंद है.

 

- क्या आप किसी साथी या ग्रुप के साथ बर्डिंग करना पसंद करते हैं?

-मेरे पास पक्षी अवलोकन के लिए ग्रुप है, जिसका नाम डंमम है. जो वन गुर्जर की शिक्षा पर हमारे साथ काम करते हैं. इस ग्रुप में मेरा छोटा भाई तौफीक उमर और उसके दोस्त हैं. ये सभी स्कूल में पढ़ते हैं. मैंने सबको पक्षी पहचानना सिखाया है. अब हम साथ में बिर्डिंग करते हैं. इसके आलावा मेरे पास देश-विदेश से पक्षी अवलोकन व फोटोग्राफी के लिए काफी मेहमान आते रहते हैं. मैं अलग-अलग स्कूलों के लिए भी नेचर-वाक करता रहता हूं. ग्रुप से अलग पक्षी अवलोकन करना थोड़ा अलग है. आप तसल्ली से पक्षी देख पाते हो और मुश्किल पक्षियों को पहचानने के लिए खुद से बाते करते हो और आप पक्षियों को ज्यादा सुन भी सकते हो. ग्रुप में किसी पक्षी को पहचानने में आप एक दूसरे को जो तर्क देते हो, वह अपने आप में बड़ा मजेदार होता है. खास कर युवाओं के साथ.

 

- भविष्य में बर्डिंग को लेकर क्या आपकी कोई इच्छा है?

-वैसे तो मेरी लिस्ट बहुत लंबी है. इसके साथ मुझे लद्दाख, दक्षिण व पूर्वी भारत,  अफ्रीका व पपुवा निउगीनी में बर्डिंग करने की तमन्ना है.

 

- क्या ई-बर्डस से जुड़ने के बाद आपके बर्डिंग करने के तरीके में कोई बदलाव आया है ?

- इसने मेरी रूचि बढ़ा दी है. डाटा सुव्यवस्थित तरीके से रखना आ गया है. पक्षियो के संरक्षण के लिए यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. यह आप को बहुत अच्छा गाईड भी बनाता है.

 

- क्या बर्डिंग को लेकर, आने वाले कुछ महीनों में, आपके कोई लक्ष्य है?

-नहीं बिर्डिंग तो मैं रोज करता रहूंगा, चाहे मैं जहां भी हू. इसके साथ मैंने आने वाले कुछ महीनों में नए युवाओं की पक्षी अवलोकन में रूचि बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

 

-आप साथी बर्डर्स को क्या संदेश देना चाहेंगे?

-मैं सभी पक्षी अवलोकन करने वालों व फोटोग्राफ लेने वालों को यही मेसेज देना चाहूंगा कि आप जहां भी हों, नैतिकता के साथ बर्डिंग करें. प्रकृति का विशेष ध्यान रखे. प्ले बैक न करें. पक्षियों को चारा न दें. प्लास्टिक जंगल में न डालें और जितना हो सके, इसका कम इस्तेमाल करें.