आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. साथ ही कहा है कि आपकी अटूट निष्ठा, प्रतिबद्धता, दूरदर्शी नेतृत्व से भारत वैश्विक स्तर पर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है.चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा मोदी के तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर कहा, ’’ आपके नेतृत्व ने देश न केवल प्रगति और विकास की ओर अग्रसर है, अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर भी भारत का कद बढ़ा है.
चिश्तनी ने कहा, आपकी चतुर विदेश नीति से दुनिया भर के देशों के साथ भारत के रिश्ते मजबूत हुए हंै. इससे यह सुनिश्चित हुआ कि दुनिया के हर कोने में भारत की आवाज सम्मान के साथ सुनी जा रही है. शांति, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.
चिश्तनी ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में, भारत ने आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नति और सामाजिक सुधार में महत्वपूर्ण प्रगति देखी है. शासन के प्रति आपके दूरदर्शी दृष्टिकोण, समावेशिता और नवाचार से लाखों लोगों के जीवन बदले हंै.चिश्ती मंजिल सूफी खानकाह के गद्दी नशीन सैयद समलान चिश्ती ने कहा, अजमेर शरीफ एक ऐसा स्थान है जो सदियों से आध्यात्मिक मार्गदर्शन, सहिष्णुता और विविधता में एकता का प्रतीक रहा है.
हम सद्भाव और भाईचारे, सबका साथ सबका विकास, भारत के सर्व पंथ समभाव दर्शन के मूल्यों को बढ़ावा देने में आपके प्रयासों को पहचानते हैं. उनकी सराहना करते हैं.अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन ने कहा कि शांति, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.
यह हमारी साझा मानवता के सर्वोच्च आदर्शों को दर्शाती है. आपके मार्गदर्शन में, भारत ने आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नति और सामाजिक सुधार में महत्वपूर्ण प्रगति देखी है. हम आपकी सफलता, कल्याण और भारत की निरंतर समृद्धि और एकता के लिए दुआ करते हैं.उल्लेखनीय है कि सैयद सलमान चिश्ती भी मोदी 3.0 मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए थे. उन्हांेने पीएम मोदी को दो अलग-अलग मुकारकबाद पत्र भी सौंपे हैं.
सलमान चिश्ती की खास बातें