Happy Birthday: जान निसार अख्तर की शायरी, गीत, और जीवन के रंग

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 17-02-2024
Poet Jan Nisar Akhtar Birthday: Jan Nisar Akhtar's poetry, songs, and colors of life
Poet Jan Nisar Akhtar Birthday: Jan Nisar Akhtar's poetry, songs, and colors of life

 

ज़ाहिद ख़ान

जान निसार अख्तर तरक़्क़ीपसंद शायरी के सुतून थे, लेकिन उनकी शायरी में सिर्फ़ एहतिजाज या बग़ावत के ही जज़्बात नहीं है, इश्क़-मुहब्बत के नर्म, नाज़ुक एहसास भी शामिल हैं.'अशआर मेरे यूं तो ज़माने के लिए हैं/कुछ शे'र फ़कत उनको सुनाने के लिए हैं.','हम से पूछो कि ग़ज़ल क्या है, ग़ज़ल का फ़न क्या/चंद लफ़्ज़ों में कोई आग छुपा दी जाए.' जॉं निसार अख्तर की ग़ज़लों, नज़्मों की कई किताबें शाया हुईं.

‘ख़ाक-ए-दिल’, ‘ख़ामोश आवाज़’, ‘तनहा सफ़र की रात’, ‘जॉं निसार अख़्तर-एक जवान मौत’, ‘नज़र-ए-बुतां’, ‘सलासिल’, ‘तार-ए-गरेबां’, ‘पिछले पहर’, ‘घर-आंगन’ (रुबाईयां) उनकी अहम किताबें हैं.

जान निसार अख्तर का एक अहम कारनामा ‘हिंदुस्तान हमारा’ है. दो वॉल्यूम में शाया हुई इस किताब पर उन्होंने प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के कहने पर काम किया था.

किताब तीन सौ सालों की हिंदुस्तानी शायरी का अनमोल सरमाया है. वतनपरस्ती, क़ौमी यकजेहती के साथ-साथ इस किताब में मुल्क की क़ुदरत, रिवायत और उसके अज़ीम माज़ी को उजागर करने वाली ग़ज़लें, नज़्में शामिल हैं.

हिंदोस्तानी त्यौहार, तहज़ीब, दुनिया भर में मशहूर मुल्क के ऐतिहासिक स्थल, मुख़्तलिफ़ शहरों, आज़ादी के रहनुमाओं, देवी-देवताओं यानी हिंदुस्तान की वे सब बातें, वाक़िआत या किरदार जो हमारे मुल्क को अज़ीम बनाती हैं, से संबंधित शायरी सब एक जगह मौज़ूद है.

वाक़ई यह एक अहमतरीन काम है. जिसे कोई दृष्टिसंपन्न लेखक, संपादक ही मुमकिन कर सकता था. इस किताब के ज़रिए उर्दू शायरी का एक ऐसा चेहरा सामने आता है, जो अभी तक छिपा हुआ था. भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाने-बढ़ाने में उर्दू शायरी ने जो योगदान दिया है, यह किताब सामने लाती है.

जान निसार अख्तर ने न सिर्फ़ शानदार ग़ज़लें लिखीं, बल्कि नज़्में, रुबाइयां, कितआ और फ़िल्मी नग़मे भी उसी दस्तरस के साथ लिखे. सरल और आसान ज़बान में बड़ी बात कहने का हुनर उनमें था.

आम आदमी को भी उनकी शायरी समझ में आ जाती थी. तमाम तरक़्क़ीपसंद शायरों के साथ जान निसार अख्तर ने भी शायरी को रिवायती रूमानी दायरे से बाहर निकालकर, ज़िंदगी की तल्ख़ सच्चाईयों से जोड़ा. उनकी शायरी में इंक़लाबी अनासिर तो हैं ही, साम्राज्यवाद और सरमायेदारी की भी मुख़ालफ़त है. वतनपरस्ती और क़ौमी-यकजेहती पर भी उन्होंने कई बेहतरीन नज़्में लिखी.

'मैं उनके गीत गाता हूं, मैं उनके गीत गाता हूं/जो शाने पर बग़ावत का अलम लेकर निकलते हैं/किसी ज़ालिम हुकूमत के धड़कते दिल पे चलते हैं. दूसरी आलमी जंग, देश की आर्थिक दुर्दशा और तमाम तात्कालिक घटनाक्रमों पर भी उन्होंने नज़्में, ग़ज़लें कहीं.

जान निसार अख्तर साम्प्रदायिक सौहार्द के हिमायती थे. उनकी कई नज़्में इस मौज़ूअ पर हैं. 'एक है अपना जहाँ/एक है अपना वतन/अपने सभी सुख एक हैं/अपने सभी ग़म एक हैं/आवाज़ दो हम एक हैं.’

साहिर लुधियानवी से जान निसार अख्तर का गहरा याराना था. मुंबई में उन्होंने अपना ज़्यादातर वक़्त साहिर के साथ ही गुज़ारा. साल 1955 में आई फ़िल्म ’यासमीन’ से जान निसार अख्तर के फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई.

आगे चलकर संगीतकार ओ.पी नैयर के संगीत निर्देशन में उन्हें फ़िल्म ‘बाप रे बाप’ के लिए गीत लिखने का मौका मिला. इस फ़िल्म के गीत ख़ास तौर पर ‘पिया पिया मेरा जिया पुकारे’ सुपर हिट हुआ. फ़िल्म हिट होने के बाद जान निसार अख्तर और ओपी नैयर की जोड़ी बन गयी.

इस जोड़ी ने बाद में ‘नया अंदाज़’, ‘उस्ताद’, ‘छूमंतर’ ‘रागिनी’ और ‘सीआईडी’ वगैरह फ़िल्मों में एक साथ काम किया. फ़िल्म ‘सीआईडी’ में उनके लिखे ‘ऐ दिल है मुश्किल ज़ीना यहां..’, ‘आँखों ही आँखों में इशारा हो गया..’ आदि गाने ख़ूब पसंद किए गए. इस फिल्म की कामयाबी के बाद, जॉं निसार अख्तर का शुमार अपने दौर के मकबूल गीतकारों में होने लगा.

उन्होंने तक़रीबन 80 फ़िल्मों में गीत लिखे

जिनमें उनकी अहम फ़िल्में हैं ‘अनारकली’, ‘सुशीला’, ‘रुस्तम सोहराब’, ‘‘प्रेम पर्वत’, ‘त्रिशूल’, ‘रज़िया सुल्तान’, ‘नूरी’ आदि. संगीतकार ख़य्याम के लिए जान निसार अख्तर ने शानदार गीत लिखे.

‘‘बेकसी हद से जब गुज़र जाए’’ (फ़िल्म-कल्पना), ‘‘बेमुरव्वत, बेवफ़ा, बेगान-ए-दिल आप हैं’’ (फ़िल्म-सुशीला), ‘‘आप यूं फ़ासलों से गुज़रते रहे..’’ (शंकर हुसैन), ‘‘ये दिल और उनकी निगाहों के साये..’’ (प्रेम पर्वत), ‘‘आजा रे आजा रे मेरे दिलबर आ रे...’’ (नूरी), ‘‘ऐ दिले नादां ऐ दिले नांदा..’’, (रज़िया सुल्तान) जैसे सदाबहार नग़मे जान निसार अख्तर की उम्दा शायरी की वजह से ही लोगों की पसंद बने. फ़िल्म ‘नूरी’ के गीत के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड मिला. सरल और आसान ज़बान में बड़ी बात कहने का हुनर उनमें था.

आम आदमी को भी उनकी शायरी समझ में आ जाती थी. मौसिक़ार ख़य्याम ने अपने एक इंटरव्यू मेंजान निसार अख्तर की गीतों को लिखने की असाधारण क़ाबिलियत के बारे में बतलाते हुए कहा था,‘‘जान निसार अख्तर में अल्फ़ाज़ और इल्म का ख़ज़ाना था.

एक-एक गीत के लिए वे कई-कई मुखड़े लिखते थे. फ़िल्म ‘रज़िया सुल्तान’ में उन्होंने ‘‘ऐ दिले नादाँ..’’ गीत के छह-छह मिसरों के लिए कम से कम कुछ नहीं तो सौ अंतरे लिखे होंगे.’’ उनके बारे में कमोबेश ऐसी ही बात, शायर निदा फाज़ली ने भी कही थी. बावजूद इसके जान निसार अख्तर को फ़िल्मों में उतना मौक़ा नहीं मिला, जितना वे इसके हक़दार थे.

मुख्य बिंदु:
 
प्रसिद्ध उर्दू शायर, गीतकार और कवि: जान निसार अख्तर 20वीं सदी के महत्वपूर्ण साहित्यकारों में से एक थे
 
शायरी का विषय: उनकी शायरी में प्रेम, विद्रोह, देशभक्ति, और जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रण है
 
प्रमुख रचनाएँ: 'ख़ाक-ए-दिल', 'ख़ामोश आवाज़', 'तनहा सफ़र की रात', 'जॉं निसार अख़्तर-एक जवान मौत', 'नज़र-ए-बुतां', 'सलासिल', 'तार-ए-गरेबां', 'पिछले पहर', 'घर-आंगन' (रुबाईयां)
 
विशेष योगदान: 'हिंदुस्तान हमारा' - 300 सालों की हिंदुस्तानी शायरी का संग्रह
 
सरल भाषा: उनकी शायरी आम लोगों के लिए भी सुलभ और समझने में आसान थी
 
प्रसिद्ध गीत: 'पिया पिया मेरा जिया पुकारे', 'ऐ दिल है मुश्किल ज़ीना यहां..', 'आँखों ही आँखों में इशारा हो गया..', 'आजा रे आजा रे मेरे दिलबर आ रे...', 'ऐ दिले नादां ऐ दिले नांदा..'
 
पुरस्कार और सम्मान: साहित्य अकादमी पुरस्कार, महाराष्ट्र अकादमी पुरस्कार, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
 
व्यक्तित्व: मिलनसार, महफ़िलबाज़, ख़ुशमिज़ाज, बोहेमियन, आज़ादख़याल
 
जीवन दर्शन: "आदमी जिस्म से नहीं, दिल-ओ-दिमाग़ से बूढ़ा होता है"
 
जान निसार अख्तर एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उनकी शायरी और गीत आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं.

उर्दू अदब और फ़िल्मी दुनिया में जान निसार अख्तर के बेमिसाल काम के लिए उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया. साल 1976 में ‘ख़ाक-ए-दिल’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला.

महाराष्ट्र अकादमी पुरस्कार के अलावा सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए. जॉं निसारअख़्तर को अच्छी तरह से जानना-समझना है, तो उनकी शरीक-ए-हयात सफ़िया अख़्तर के ख़त पढ़िए, जो उन्होंने जॉं निसार को लिखे हैं. वे भले ही उनसे दूर रहे, लेकिन सफ़िया की उनके जानिब मुहब्बत जरा सी भी कम नहीं हुई.

सफ़िया अख़्तर की कैंसर से बेवक़्त हुई मौत ने जान निसार अख्तर पर गहरा असर डाला. दिल को झिंझोड़ देने वाली अख़्तर की नज़्में ‘ख़ामोश आवाज़’ और ‘ख़ाक—ए-दिल’ सफ़िया अख़्तर की मौत के बाद ही लिखी गई हैं.

नज़्म 'ख़ाक—ए—दिल’ में उनका अंदाज़ बिल्कुल जुदा है,'आहट मेरे क़दमों की सुन पाई है/इक बिजली सी तनबन में लहराई है/दौड़ी है हरेक बात की सुध बिसरा के/रोटी जलती तवे पर छोड़ आई है.'

मशहूर अफ़साना निगार कृश्न चंदर ने जान निसार अख्तर की शायरी पर लिखा है, ‘‘जॉं निसार वो अलबेला शायर है, जिसको अपनी शायरी में चीख़ते रंग पसंद नहीं हैं, बल्कि उसकी शायरी घर में सालन की तरह धीमी-धीमी आंच पर पकती है.’’ जान निसार अख्तर बहुत ही मिलनसार, महफ़िलबाज़ और ख़ुशमिज़ाज इंसान थे.

अपने वालिद जान निसार अख्तर को याद करते हुए, उनके बेटे शायर-गीतकार जावेद अख़्तर ने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘उन्होंने हमेशा मुझे यह सीख दी कि मुश्किल ज़बान को लिखना आसान है,

मगर आसान ज़बान कहना मुश्किल है.’ जावेद अख़्तर की इस बात से शायद ही कोई नाइत्तेफ़ाक़ी जतलाए. यक़ीन न हो तो जान निसार अख्तर की ग़ज़लों के कुछ अश्आरों पर नज़र-ए-सानी कीजिए, ख़ुद ही समझ में आ जाएगा.'ये इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें, इक शख़्स की यादों को भुलाने के लिए हैं.', 'इश्क़ में क्या नुक़सान नफ़अ है हम को क्या समझाते हो/हम ने सारी उम्र ही यारों दिल का कारोबार किया.'

जान निसार अख्तर एक बोहेमियन थे. किसी भी तरह की रूढ़ि और धार्मिक कर्मकांड से आज़ाद. सही मायने में तरक़्क़ीपसंद, आज़ादख़याल ! उनकी शख़्सियत भी बड़ी दिल-आवेज़ थी. बिखरे-बिखरे खिचड़ी बाल, उन बालों को सुलझातीं उंगलियां, होठों के बीच सिगरेट, चौड़े पांएचे का पाजामा और मोटे कपड़े की जवाहर जैकेट.

जान निसार अख्तर के अज़ीज़ दोस्त ज़ोय अंसारी ने अपने एक मज़मून में उनकी दिलकश शख़्सियत का ख़ाका कुछ इस अंदाज़ में पेश किया है,‘जान निसार अख्तर बेदाग़ शेरवानी, बेतकल्लुफ़ जुल्फ़ों, दिलकश गोल गंदुमी चेहरे और अदब-आदाब के साथ जब मुशाअरे के स्टेज पर क़दम रखते, तो एक तरहदार नौजवान नज़र आते थे.

उनके हुलिये में महबूबीयत थी. अंदर से भी ऐसे ही थे. किसी को रंज न पहुंचाने वाले, कम बोलने वाले, हालात से ख़ुश रहने वाले और चाहे जाने वाले. उनके इस रख-रखाव और नफ़ासतपंसदी को बंबई का धुंआ और एक घुटा हुआ कमरा दीमक की तरह चाट गया.

बाक़ी गुण उन्होंने धूनी दे-देकर संभाल कर रखे.’’ जान निसार अख्तर को ज़िंदगी में कई रंज-ओ-ग़म मिले. मगर इतने रंज-ओ-ग़म झेलने के बाद भी उनके दिल में किसी के भी जानिब कड़वाहट नहीं थी.

वे हमेशा सबसे दिल खोलकर मिलते थे. नौजवान शायर उन्हें हर दम घेरे रहते थे. जॉं निसार ने अपने एक ख़त में लिखा है, ’‘आदमी जिस्म से नहीं, दिल-ओ-दिमाग़ से बूढ़ा होता है.’’

यह बात उन पर भी अमल होती थी. ज़िंदगी के आख़िरी वक़्त तक उन्होंने अपने ऊपर कभी बुढ़ापा हावी नहीं होने दिया. रात में देर तक चलने वाली महफ़िलों और मुशायरों में वे अपने आपको मशगूल रखते थे. 'फ़िक़्र—ओ—फ़न की सजी है नयी अंजुमन/हम भी बैठे हैं कुछ नौजवानों के बीच.