जानिए, कौन है जम्मू कश्मीर की फोटोजेनिक आईएएस जोड़ी

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 10-05-2023
आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी
आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

आईएएस अतहर आमिर खान देश के सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं. अक्टूबर में डॉ. महरीन काजी से दूसरा निकाह करने के बाद से यह कपल लगातार सुर्खियों में है. इनके सोशल मीडिया पर काफी फेन्स हैं और उनकी जोड़ी को पिक्स को भोत सारे लाइक्स मिलते हैं.

आईएएस अतहर आमिर खान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में दूसरी रैंक हासिल की थी. उनकी गिनती देश के सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर्स में की जाती है. उन्होंने 1 अक्टूबर 2022 को डॉ. महरीन काजी से निकाह किया था. उसके बाद से सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटोज़ और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.
 
 
जी हाँ ये कश्मीरी जोड़ा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. डॉक्टर होने के साथ ही महरीन काजी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Influencer) भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं. वह लोकल ब्रांड्स को काफी प्रमोट करती हैं. आईएएस अतहर आमिर खान और महरीन काजी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इनकी फोटोज़ व वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं. 
 
 
आईएएस अतहर आमिर खान भी अपने इंस्टा के माध्यम से इम्पोर्टेन्ट मीटिंग और सामाजिक मुद्दों के बारे में लोगों को बताते हैं. इससे लोग उनकी पोस्ट के साथ और भी ज्यादा रिलेट कर पाते हैं. 
 
 
विदेश यात्रा हो या फिर उनकी शादी आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी अपने हर पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं. जिसमें इनकी जोड़ी विभिन्न पोशाकों को पहनकर लोगों के मन को लुभा रही है और वे इसको लाइक कर रहें हैं. 
 
आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी दोनों की काफी फोटोजेनिक हैं और इन दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फेन्स इन्हें पसंद करते हैं.
 
 
डॉ. महरीन काजी भी अतहर आमिर के पैतृक निवास यानी श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं. उनका जन्म 20 जनवरी 1993 को हुआ था. डॉ. महरीन ने यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है. उनके पास मेडिसिन की डिग्री है. फिलहाल वह दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर में अपनी सेवा दे रही हैं.