करवा चौथ 2025: इस बार जरूर ट्राई करें ये साड़ियां

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Karwa Chauth 2025: Try these sarees this time
Karwa Chauth 2025: Try these sarees this time

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

करवा चौथ का पर्व भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ उपवास और पूजा का दिन नहीं बल्कि फैशन और परंपरा को नए अंदाज़ में अपनाने का मौका भी है। इस बार 2025 के करवा चौथ के अवसर पर बाज़ारों में खासतौर पर साड़ियों की नई-नई रेंज देखने को मिल रही है. महिलाएं पारंपरिक रंगों और डिज़ाइनों के साथ-साथ मॉडर्न कट और ट्रेंड को भी अपना रही हैं.
 
 
फैशन विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार करवा चौथ पर रेड, मैरून, पिंक, और गोल्डन शेड्स वाली बनारसी व सिल्क साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। इन पारंपरिक साड़ियों में ज़री बॉर्डर और सीक्विन वर्क उन्हें और भी आकर्षक बनाते हैं. वहीं, इंडो-वेस्टर्न लुक चाहने वाली महिलाएं लहंगा-साड़ी और शरारा-डुपट्टा जैसे फ्यूज़न आउटफिट्स भी चुन रही हैं.
 
 
दिल्ली के करोल बाग और चांदनी चौक के दुकानदारों के अनुसार, “करवा चौथ से पहले साड़ियों की मांग हमेशा बढ़ जाती है, लेकिन इस बार महिलाओं की पसंद में बदलाव देखने को मिल रहा है. क्लासिक रेड और मैरून के साथ-साथ पेस्टल शेड्स की साड़ियों की भी डिमांड ज़्यादा है.”
 
 
फैशन डिज़ाइनर नेहा अग्रवाल कहती हैं, “सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़, ज्वेलरी और हेयरस्टाइल भी महिलाओं के फेस्टिव लुक को संपूर्ण बनाते हैं. मांगटीका, झूमके और गजरे के साथ बन हेयरस्टाइल करवा चौथ के पारंपरिक लुक को और निखारता है.
 
 
मेहंदी डिज़ाइन भी इस पर्व का अहम हिस्सा है. महिलाएं इस बार फुल-हैंड और अरेबिक पैटर्न की मेहंदी लगाना पसंद कर रही हैं. साथ ही, चूड़ी और कंगन का कॉम्बिनेशन तथा मैचिंग पॉटली बैग या एथनिक क्लच भी उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
 
 
फेस्टिव सीज़न को देखते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी साड़ियों और एथनिक वियर के लिए खास ऑफर्स चल रहे हैं. करवा चौथ की तैयारियों में लगी महिलाएं घर बैठे ही अपनी पसंद की साड़ी और एसेसरीज़ ऑर्डर कर सकती हैं.
 
 
करवा चौथ का यह पर्व, जो सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है, हर साल फेस्टिव फैशन के नए ट्रेंड्स लेकर आता है। इस बार भी महिलाएं अपने परंपरागत व्रत के साथ-साथ नए फैशन ट्रेंड्स को अपनाकर इस दिन को और खास बनाने की तैयारी में हैं.