बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अजीत डोभाल की पहल को बताया काबिलेतारीफ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अजीत डोभाल की पहल को बताया काबिलेतारीफ
बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अजीत डोभाल की पहल को बताया काबिलेतारीफ

 

मंसूरुद्दीन फरीदी/ नई दिल्ली
 
देश में अंतर-धार्मिक सम्मेलन के बैनर तले देश में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव सुधारने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की पहल पर न केवल जनता बल्कि सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. देश के विकास के लिए आंतरिक एकता और आम सहमति का महत्व है. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ बोलना, जनता को यह एहसास दिलाना कि हम एक ही नाव पर हैं, इस बात का सबूत है कि अजीत डोभाल एक सच्चे भारतीय हैं जो सच जानते हैं.

ये विचार देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों और विद्वानों ने व्यक्त किए हैं, जिन्होंने इस पहल को देश की मौजूदा स्थिति में एक साहसिक कदम बताया. कहा कि देश को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह है सांप्रदायिक सद्भाव और एकता.
 
गौरतलब है कि दो दिन पहले 30 जुलाई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजधानी में बहु-विश्वास सम्मेलन में कहा था कि हम एक नाव पर हैं, नाव डूबेगी तो हम सब डूबेंगे. उन्होंने हमें याद दिलाया कि देश के लिए सभी ने बलिदान दिया है.
 
आज अगर देश का माहौल खराब है तो इसे सुधारने में अपनी भूमिका निभाना हम सब की जिम्मेदारी है. देश की एकता और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए जो काम किया है, आज हम सबकी एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने का समय है .
 
हम सबको मिलकर काम करना होगा तभी देश प्रगति करेगा.हमें यह भी याद रखना होगा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं.प्रख्यात इस्लामी विद्वान प्रो. अख्तर उल वासे ने इंटरफेथ कांफ्रेंस में अजीत डोभाल के भाषण को एक सुंदर सत्य बताते हुए कहा कि एक सच्चे भारतीय के रूप में अजीत डोभाल ने जो कहा है, उस पर जनता के साथ सरकार को भी ध्यान देना चाहिए.
 
यह बिल्कुल सही है कि हमें सांप्रदायिकता, अलगाववाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ चुप नहीं रहना चाहिए, खुलकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि जिहाद किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि विदेशी उपनिवेशवाद के खिलाफ था.
 
प्रोफेसर वासे ने आगे कहा कि मैं अजीत डोभाल की सराहना करूंगा कि उन्होंने इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित किया है कि हमारा विकास आंतरिक एकता और आम सहमति पर निर्भर करता है, अन्यथा देश अराजकता की स्थिति में विकसित नहीं हो सकता.
 
प्रोफेसर अख्तर अल वासे ने कहा कि उन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण बात भी कही है कि जो भी काम किया जाता है उसका प्रभाव सभी पर पड़ता है. अगर भारत में कुछ होता है, तो इसका असर विदेशों में भी होगा.
 
प्रोफेसर अख्तर अल वासे ने कहा कि अजीत डोभाल सच बोलने में माहिर हैं. उनकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार चाहे जिसकी हो, उनके मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आई. हम उनकी सच्चाई को सलाम करते हैं.
 
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुकर्रम अहमद ने अजीत डोभाल के भाषण और प्रयास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी सकारात्मक बोलता है उसका समर्थन किया जाना चाहिए.
 
वे एकता और आम सहमति की बात कर रहे हैं. वे सांप्रदायिक सद्भाव की बात कर रहे हैं, वे सांप्रदायिकता के खिलाफ बोल रहे हैं. अच्छी बात है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ लोहे के हाथ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि देश आगे बढ़े और विकास करे. मुसलमान हमेशा इसके साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे. इस अंतर-धार्मिक सम्मेलन में एक अच्छी शुरुआत हुई है.
 
बेशक, लोगों को इस मामले में आगे आना होगा और अच्छे कारण का समर्थन करना होगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए ताकि जमीनी स्तर पर स्थिति में तेजी से सुधार हो सके.
 
प्रख्यात बुद्धिजीवी और इंटरफेथ हार्मनी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद ने कहा कि अंतरधार्मिक सम्मेलन एक सकारात्मक पहल है. इस प्रवृत्ति को जारी रखा जाना चाहिए. हमें एक मंच पर एक साथ आने और एक आवाज से आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के लिए एक संदेश देना चाहिए. 
 
उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्यारे देश की मूल विरासत में अंतर-धार्मिक सद्भाव शामिल है. इस दिशा में उठाया गया हर कदम प्रशंसा और स्वागत के योग्य है.