ईद स्पेशल: आर्गेनिक और ताजे फूलों से तैयार इत्र के लिए जबरदस्त हैं ये ऑनलाइन साइट्स

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 12-04-2023
ईद स्पेशल: आर्गेनिक और ताजे फूलों से तैयार इत्र लिए जबरदस्त हैं ये ऑनलाइन साइट्स
ईद स्पेशल: आर्गेनिक और ताजे फूलों से तैयार इत्र लिए जबरदस्त हैं ये ऑनलाइन साइट्स

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

रमजान और ईद में इत्र की बिक्री इबादत के चलते ज्यादा हो जाती है. क्योंकि इत्र पूरी तरह से फूलों से बनता है, इसमें कोई मिलावट नहीं होती, इसमें ऐल्कॉहॉल का इस्तेमाल नहीं होता इसलिए लोग परफ्यूम की जगह इत्र का इस्तेमाल करते हैं. इत्र महंगा भी इसीलिए होता है क्योंकि यह बिलकुल आर्गेनिक और ताजे फूलों के रस और खुश्बू से तैयार किया जाता है.
 
आपको बता दें कि साधारण इत्र में चंपा, बेला, जूही, गुलाब, चंदन, मोगरा और दूसरे फूलों से इत्र बनाए जाते हैं. इस खास लेख में आप जानेंगें कि कहां से ऑनलाइन घर पर बैठे बैठे बिना गर्मी में निकले अपने रोज़ों के दौरान ही इत्र की खरीदारी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से कर सकते हैं. 
 
 
इन ऑनलाइन स्टोर में अमेज़न (amazon), फ्लिपकार्ट (flipkart), कन्नौज अत्तर (kannauj attar), shopsy(शोप्सी) आदि शॉपिंग साइट्स शामिल हैं. निम्नलिखित ऑनलाइन साइट्स पर आपको विदेश में तैयार अत्तर या इत्र भी मिल जाएगा जैसे अरब, दुबई आदि.  पहले खस, गुलाब, शमामतुल, अंबर, केवड़ा, मोगरा और मुश्कअंबर काफी मशहूर होते थे. लेकिन वक्त के साथ इत्र की अलग अलग किस्में भी बनानी शुरू कर दी गई.
 
 
 
आप देख सकते कि इस साइट्स पर सस्ते दामों में आपको इत्र मिल सकता है और साथ कस्टमर रेटिंग्स भी काफी अच्छी है जिससे यह साफ है कि ये सभी इत्र प्रीमीयम क्वालिटी के हैं और इनमें किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है यह अल्कोहोल से मुक्त हैं और लोग इसे इस्तेमाल कर चुके हैं जिससे वे संतुष्ट भी हैं. 
 
 
कन्नौज अत्तर (kannauj attar) एक ऐसी ऑनलाइन साइट है जहां आपको विदेश से अरबिक इत्र भी मिल जाएगा और यहां आपको ओरिजिनल फूलों का इत्र मिल जाएगा वो भी घर बैठे-बैठे. इत्र का इस्तेमाल मौसम के हिसाब से होता है. जैसे गर्मी में खस का इत्र ठंडक पहुंचाता है. वहीं सर्दियों में ऐसे इत्र का इस्तेमाल होता है, जिसको गर्म तासीर वाले फूलों से बनाया जाता है. 
 
 
और ये है shopsy(शोप्सी), इस ऑनलाइन साइट पर आपको इत्र की काफी वैरायटी मिल जाएगी जोकि आपकी ईद को खुशबूदार बना देगी. जिसका विज्ञापन खुद सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान करतीं हैं. यहां आपको सुपर से भी ऊपर डिस्कोउन्ट्स भी मिलेगा और आपकी ईद स्पेशल हो जाएगी. आपके परिवार का हर सदस्य इन इत्र को इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई मिलावट नहीं है और इसीलिए यह सबके लिए है किसी को कोई अलेर्जी भी नहीं होगी.
 
 
 
गौरतलब है कि इत्र की महक से रूबरू होना लखनऊ की एक खास पहचान है. वैसे  तो कन्नौज में लखनऊ से ज्यादा इत्र बनता और बिकता है लेकिन लखनवी इत्र अपनी नफीज खुशबू और नफासती रंगों की बदौलत पूरे देश में खास मकाम रखता है. जिसकी डिमांड खासकर ईद पर पुरे देश में बढ़ जाती है. यहां तक की विदेशों में भी इसका व्यापर होता है.
 
अत्तर एक प्राकृतिक इत्र या तेल, अत्तर, विभिन्न वनस्पति स्रोतों से निकाला जाता है जिसमें गुलाब, चमेली और चंदन जैसे विभिन्न फूल शामिल होते हैं. साथ ही इस नेचुरल परफ्यूम ऑयल को बनाने में जड़ी-बूटियों, मसालों और छाल का इस्तेमाल किया जाता है.
 
सीधे शरीर पर इत्र लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

- सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ है
 
- सिंथेटिक इत्र कुछ प्रकार की स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं, इसलिए प्राकृतिक इत्र का उपयोग करने की सिफारिश की जाती है
 
- आपके हाथ अत्यधिक सूखे नहीं होने चाहिए, थोड़ी सी नमी आपके इत्र के अनुभव को बढ़ा सकती है
 
- गहरे इत्र कपड़ों पर दाग लगा सकते हैं
 
- हमेशा अपने परफ्यूम की हाइजीन बनाए रखें
 
अगर आपको किसी खास फूल और उसकी खुसबू से परेशानी है तो आपको उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है और आपको तकलीफ हो सकती है.