ईद स्पेशल: घर पर ही लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 12-04-2023
ईद स्पेशल: घर पर ही लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स
ईद स्पेशल: घर पर ही लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

ईद के लिए हर महिला की ख्वाहिश यही होती है कि उसके हाथों पर सबसे खूबसूरत मेहंदी सजी हो. आपको यह बात जाकर हैरानी होगी कि भारत में मेहंदी लगाए जाने की शुरुआत मुगलों ने की थी. और उसके बाद से यह हिंदू और मुस्लिमों के त्योहार का एक जरूरी हिस्सा बन गया है.

महिलाएं और युवतियां ईद की तैयारी के लिए जोर-शोर से लगी हैं. घर सजाने से लेकर ड्रेसेस तक हर चीज पर महिलाओं का खास ध्यान रहता है. शॉपिंग के साथ साथ इस दौरान हाथों पर खूबसूरत मेहंदी सजी हो तो त्यौहार की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है. बता दें, रमज़ान का महीना खत्म होने को है. इसके बाद मनाई जाएगी ईद. मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद इस बार 22 या 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 
 
इस त्योहार पर कई तरह के मेहंदी डिजाइन्स सजाए जा सकते हैं जैसे कि अरेबिक मेहंदी डिजाइन, भारतीय मेहंदी डिजाइन, पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, मोरक्कन मेहंदी डिजाइन, राजस्थान के फूलों वाले मेहंदी डिजाइन, बैकहेंड मेहंदी डिजाइन, मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन आदि.
 
तो चलिए आपको मेहंदी के कुछ लेटेस्ट पैटर्न्स और स्टाइल्स बता देते हैं जो आप बिना बाहर जाए घर पर ही लगा सकते हैं और अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचा सकते हैं. 
 
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
 

इस फूलों वाले मेहंदी डिजाइन की खासियत यह है कि यह देखने में काफी खूबसूरत है और सिंपल होने के बावजूद यह भरा-भरा वाला फील देता है. अरेबिक डिजाइन्स की खासियत ये होती है कि ये लगाने में बेहद आसान होते हैं और दिखने में भी खूबसूरत नजर आते हैं-इन डिजाइन्स को आप अपने हाथ और पैरों दोनों में सजा सकती हैं. 
 
इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन 
 
 
मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

 
 
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन 
 

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

 
भारतीय मेहंदी डिजाइन

 
जी हाँ आप बिना पैसे खर्च करें घर पर ही ऐसी खास और अनोखी मेहंदी डिजाइन्स लगा सकते हैं जो आसान हैं और साथ ही इसमें ज्यादा म्हणता भी नहीं है और आपका हाथ भी भरा हुआ दिखेगा. ऐसा मेहंदी डिजाइन आप आसानी से अपने हाथ या पैरों में रीक्रिएट कर सकती हैं.