यूट्यूबर गुलजार शेख गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का आरोप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2024
Youtuber Gulzar Sheikh arrested, accused of tampering with railway track
Youtuber Gulzar Sheikh arrested, accused of tampering with railway track

 

नई दिल्ली. गुलजार शेख नामक यूट्यूबर द्वारा कंटेंट बनाने के नाम पर रेलवे ट्रैक पर साईकिल, साबुन, पत्थर और अन्य चीजें रखने पर भड़के आक्रोश के बीच यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (ट्विटर) पर बताया कि लीगल हिंदू डिफेंस द्वारा शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

 

पूनावाला ने पोस्ट किया कि आरोपी यूट्यूबर गुलजार शेख को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. “रेल जिहादी” गुलजार गिरफ्तार. रेल जिहादी गुलजार गिरफ्तार. पूनावाला ने कहा, ‘‘मैंने आपको आश्वासन दिया है कि रेल जिहादी को अधिकारी बख्शेंगे नहीं.’’

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. इससे पहले, लीगल हिंदू डिफेंस ने उनके द्वारा दर्ज की गई साइबर अपराध शिकायत के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि लीगल हिंदू डिफेंस एक कानूनी स्वयंसेवी समूह है, जिसे पिछले महीने पूनावाला ने लॉन्च किया था.

शिकायत में कहा गया है, ‘‘भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत, ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के साथ सार्वजनिक उत्पात मचाना उल्लंघन है. इस नियम के स्पष्ट प्रावधानों के बावजूद, गुलजार शेख ऐसा कृत्य कर रहा है जो कानून का घोर उल्लंघन है. आरोपी की हरकतें बड़ी सार्वजनिक त्रासदी का कारण बन सकती हैं.’’

शिकायत में कहा गया है, ‘‘आरोपी को पता है कि उसके कार्यों से ट्रेन पटरी से उतर सकती है और कई लोगों की जान जा सकती है. उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 324, 326 और 109 के तहत अपराधय रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम, 1966 की धारा 150, 151, 152, 153 और 154 तथा आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66एफ के तहत अपराध किया गया है. उपरोक्त कारणों से, आरोपी व्यक्तियों द्वारा किए गए अपराध संज्ञेय हैं. इसलिए, अपराध तुरंत दर्ज किए जा सकते हैं और तदनुसार एफआईआर दर्ज की जा सकती है.’’

इससे पहले,एक एक्स यूजर ‘ट्रेनवालेभैया’ ने यूट्यूबर गुलजार शेख का एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कंटेंट बनाने के नाम पर रेलवे ट्रैक पर साइकिल, साबुन, पत्थर और अन्य कई तरह की चीजें रख रहा है. अपने पोस्ट में, एक्स यूजर ने लिखा, ‘‘यह लालगोपालगंज, यूपी के गुलजार शेख हैं, जो यूट्यूब के पैसे के लिए ट्रेनों के सामने बेतरतीब चीजें रखते हैं. वह हजारों यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं.’’

 

ये भी पढ़ें :   दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर : बिलाल अंसारी की अगुवाई में कावड़ यात्रियों के लिए अमन कमेटी की अनूठा पहल
ये भी पढ़ें :   जमीयत उलेमा-ए-हिंद और धर्मनिरपेक्ष संविधान की स्थापना की कहानी
ये भी पढ़ें :   उमर सुभानी : स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक
ये भी पढ़ें :   'मन तड़पत हरी दर्शन को': मो. रफ़ी की मधुर आवाज़ की यादें आज भी ताजा