Youth leader Hadi's funeral will be held amid tight security in Bangladesh.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी का कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादी की मौत होने के बाद देश में अशांति फैल गई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की मीडिया शाखा ने बताया कि अपराह्न दो बजे ‘नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग’ में ‘साउथ प्लाजा’ पर जनाजे की नमाज होगी।
हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में राजकीय शोक घोषित किया गया था। हादी पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रमुख नेताओं में से एक थे। इन विरोध प्रदर्शनों की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। हादी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार थे।
नकाबपोश बंदूकधारियों ने 12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर क्षेत्र में इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी के सिर में उस समय गोली मारी थी जब वह अपना चुनाव प्रचार शुरू कर रहे थे। बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बृहस्पतिवार रात उनकी मौत की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और उपद्रव शुरू हो गए।
शुक्रवार को इंकलाब मंच ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "परिवार की इच्छाओं के अनुसार, हादी को राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाने का निर्णय लिया गया है और कल जुहर (दोपहर की नमाज) के बाद माणिक मिया एवेन्यू में उनके जनाजे की नमाज अदा की जाएगी।"