नेटफ्लिक्स पर आएंगी जेम्स बॉन्ड की चर्चित फिल्में, फैंस को मिलेगा खास तोहफा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Popular James Bond films will be released on Netflix, giving fans a special gift.
Popular James Bond films will be released on Netflix, giving fans a special gift.

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
जेम्स बॉन्ड के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मशहूर जासूस 007 एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर। एक नई डील के तहत अमेज़न के स्वामित्व वाली कई प्रतिष्ठित फिल्मों और सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिनमें जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रिय फिल्में भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स बॉन्ड की चर्चित फिल्में ‘डाई अनदर डे’, ‘नो टाइम टू डाई’, ‘क्वांटम ऑफ सॉलेस’ और ‘स्काईफॉल’ 15 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगी। ये फिल्में अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, बेनेलक्स, नॉर्डिक देशों, इटली और लैटिन अमेरिका समेत कई देशों में उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, ये फिल्में नेटफ्लिक्स पर केवल तीन महीने के लिए ही स्ट्रीम होंगी।
 
जेम्स बॉन्ड फिल्मों के बाद नेटफ्लिक्स पर ‘रॉकी’, ‘क्रीड’ और ‘लीगली ब्लॉन्ड’ जैसी लोकप्रिय फिल्में भी आने वाली हैं, जिससे दर्शकों को क्लासिक और हिट फिल्मों की लंबी रेंज देखने को मिलेगी। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ की सीरीज ‘हंटर्स’ भी इसी महीने से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जो एक साल तक उपलब्ध रहेगी।
 
अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन हेड क्रिस ओटिंगर ने कहा कि अमेज़न द्वारा एमजीएम के अधिग्रहण के बाद से ही कंपनी की रणनीति रही है कि उसके प्रतिष्ठित कंटेंट को दुनियाभर के स्ट्रीमिंग और टीवी पार्टनर्स के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाए। जेम्स बॉन्ड को उन्होंने सिनेमा इतिहास की सबसे प्रभावशाली और टिकाऊ फ्रेंचाइज़ी बताया।