PM Modi attacks TMC in Ranaghat, says West Bengal too must be freed from 'jungle raj'
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित करते हुए विकास में बाधा और घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में आयोजित जनसभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। खराब दृश्यता के कारण उनका हेलिकॉप्टर ताहेरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर सका और उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने नेताजी पार्क में मौजूद लोगों को वर्चुअली संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह बिहार ने ‘जंगल राज’ को नकारा है, उसी तरह अब पश्चिम बंगाल को भी इससे मुक्त करना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि देश आज तेज़ विकास चाहता है और बिहार की जनता ने विकास के नाम पर एनडीए को मजबूत जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने एक बार फिर ‘जंगल राज’ को खारिज कर दिया है और यह संदेश पश्चिम बंगाल के लिए भी है। पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह भाजपा को एक मौका दें ताकि राज्य का खोया हुआ गौरव वापस लाया जा सके।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोध से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल के विकास को रोकना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें या भाजपा को जितना चाहे विरोध करे, लेकिन बंगाल के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए और उनके सपनों को तोड़ा न जाए। प्रधानमंत्री ने ‘डबल इंजन सरकार’ की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने से विकास की रफ्तार तेज़ होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं आज भी अटकी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विकास में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को विरोध से समस्या नहीं है, समस्या तब होती है जब विकास को रोका जाता है।