Yamuna water level in Delhi is above 207 meters, flood water filled in surrounding areas
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे और दोपहर 12 बजे के बीच 207.47 मीटर पर स्थिर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि जलस्तर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, हालांकि बाढ़ का पानी भरने के कारण आस-पास के इलाके और राहत शिविर अब भी जलमग्न हैं.
पूर्वाह्न 11 बजे जलस्तर 207.46 मीटर था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह छह बजे से सात बजे के बीच जलस्तर 207.48 मीटर पर स्थिर रहा.
बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय के पास पहुंच गया, जहां मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और प्रमुख नौकरशाहों के कार्यालय हैं। वासुदेव घाट के आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया है। मयूर विहार फेज एक जैसे कुछ निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी भर गया है, यहां तक कि वहां बने राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं.
मोनेस्ट्री मार्केट और यमुना बाजार जैसे इलाके अब भी जलमग्न हैं। निवासियों को उम्मीद है कि पानी कम हो जाएगा और सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.
कश्मीरी गेट के पास श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर तक भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है.
एक श्रद्धालु ने कहा, ‘‘हर साल जब यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो इससे भगवान हनुमान का स्नान होता है. यह पवित्र जल है. हम इसका सम्मान करते हैं.’’
निगमबोध घाट में बुधवार को बाढ़ का पानी भर गया, जिससे दाह संस्कार कार्य रुक गया। गीता कॉलोनी श्मशान घाट भी पानी में डूब गया। हालांकि, गीता कॉलोनी श्मशान घाट के प्रमुख संजय शर्मा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि दाह संस्कार का कार्य बंद नहीं किया है.
उन्होंने दावा किया, ‘‘2023 में श्मशान घाट में पानी घुस गया था और आज फिर से लगभग 10 फुट तक पानी भर गया है। नुकसान बहुत बड़ा है क्योंकि बाहर रखी सारी लकड़ियां बर्बाद हो गई हैं। हमें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है.