गेमिंग बुरी नहीं, जुआ बुरा है, युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
Gaming is not bad, gambling is bad, need to secure the future of youth: PM Modi
Gaming is not bad, gambling is bad, need to secure the future of youth: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गेमिंग बुरी चीज नहीं है, लेकिन जुआ खेलना बुरी चीज है और युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जाना चाहिए.
 
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत वैश्विक ऑनलाइन गेमिंग बाजार पर हावी हो सकता है.
 
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ बातचीत में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग बाजार में रोजगार के बड़े अवसर हैं.
 
उन्होंने कहा, "अगर सही तरीके से काम किया जाए तो भारत वैश्विक ऑनलाइन गेमिंग बाजार पर अपना दबदबा बना सकता है, इसमें रोजगार के भी बड़े अवसर हैं। गेमिंग बुरी चीज नहीं है, लेकिन जुआ बुरा है। हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए.