दिल्ली में फिर हुई बारिश, आईएमडी ने अलर्ट जारी किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
It rained again in Delhi, IMD issued an alert
It rained again in Delhi, IMD issued an alert

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को भी बारिश हुई तथा आगे और बारिश होने के अनुमान को देखते हुए 'येलो' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि पूर्व, दक्षिण, मध्य, नयी दिल्ली, उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
 
शहर के सफदरजंग प्राथमिक मौसम केंद्र ने शाम साढ़े पांच बजे तक दो मिमी बारिश दर्ज की, जबकि रिज और लोधी रोड केंद्रों ने क्रमश: पांच मिमी और 2.4 मिमी बारिश दर्ज की.
 
शहर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से 4.4 डिग्री कम था.
 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहने तथा बारिश होने का अनुमान लगाया है.
 
शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 58 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है.
 
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.