आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह 2026 में मुख्यमंत्री बनने की अपनी संभावना पर बात करेंगे और उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस सरकार अगले साढ़े सात वर्षों तक बनी रहेगी।
शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए अपने नए साल के संकल्प के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘मेरा संकल्प आप सभी को खुश रखना है। राज्य की जनता को खुश रखना है। राज्य को नई सोच के साथ एक समृद्ध प्रशासन देना है। इस साल अच्छी बारिश और फसल हुई है और हम नए साल में भी यही चाहते हैं।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या 2026 में राज्य सरकार उनके नेतृत्व में काम करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस प्रशासन जारी रहेगा, यह अगले साढ़े सात वर्षों तक सत्ता में रहेगा (वर्तमान सरकार के ढाई वर्ष और 2028 के विधानसभा चुनावों के बाद नयी सरकार का कार्यकाल)।’’
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कि क्या नववर्ष में डी. के. शिवकुमार के नेतृत्व की उम्मीद की जा सकती है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2026 में बोलूंगा।’’
उनसे कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन के उस बयान के बारे में भी पूछा गया जिसमें कहा गया है कि शिवकुमार के छह या नौ जनवरी को मुख्यमंत्री बनने की ‘‘200 प्रतिशत संभावना’’ है। इकबाल के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इकबाल हुसैन की बात पर ध्यान न दें।’’