जब गुंडों और माफियाओं पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश बिलबिला उठते हैं : केशव प्रसाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-03-2025
  Keshav Prasad
Keshav Prasad

 

हरदोई. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुंडों, अपराधियों और माफियाओं के साथ कोई समझौता नहीं करती है. जब गुंडों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती है तो अखिलेश बिलबिला उठते हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हरदोई पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर कोई अपराध करता है तो उसके खिलाफ जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई की पैरवी की जाती है. उन्होंने एक सवाल में कहा कि सरकार और संगठन दोनों अच्छे हैं. दोनों एक रथ के पहिए हैं. संगठन और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. इस कारण संगठन और सरकार दोनों मजबूर हैं. जनता के हित में दोनों लगातार काम कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक एक लाख करोड़ की किसान सम्मान निधि दी जा चुकी है. आयुष्मान कार्ड से लाखों लोगों को लाभ मिला है. मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि हाल ही में चार राज्यों के चुनावों में से तीन में भाजपा की जीत जनता के विश्वास को दर्शाती है.

इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव ने अपने एक बयान में कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य भाजपा ने किया है. सालार मसूद गाजी को संत बताए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्रामणकारी संत नहीं होता है. वह अत्याचारी होता है, जिसने मंदिरों को तोड़ा हो, धर्मांतरण कराने के लिए बल का प्रयोग किया हो. जिसने भारत की संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया हो, उसके बारे में ऐसा बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद के बारे में अखिलेश यादव अपनी चुप्पी तोड़ें.