मदरसों में आखिर क्या पढ़ते हैं मुस्लिम बच्चे

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 13-09-2022
मदरसों में बच्चे क्या पढ़ते हैं
मदरसों में बच्चे क्या पढ़ते हैं

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

मदरसे एक बार फिर से चर्चा में हैं. मदरसों के सर्वे की बात की वजह से एक बड़ी बहस देश में छिड़ गई है. उत्तर प्रदेश के मदरसों में मंगलवार से सर्वे का काम शुरू हो गया है. एसडीएम, बीएसए और डीएमओ सभी मिलकर इस सर्वे को अंजाम देंगे। यही नहीं इस सर्वेक्षण में लेखपालों से भी मदद ली जाएगी.

इस सर्वे में 12 बिंदुओं को शामिल किया गया है. सर्वे का काम 15 अक्टूबर तक पूरा करने का आदेश दिया गया है और 25 अक्टूबर तक यह रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

यूपी सरकार ने 31 अगस्त को प्रदेश में चलने वाले सभी गैर-मान्यता प्राप्त निजी मदरसों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था. इसी सर्वे के मद्देनजर सवाल है कि आखिर मदरसों में आखिर क्या पढ़ते हैं मुस्लिम बच्चे?

मदरसों में पढ़ाई को लेकर आम लोगों के मन में हमेशा एक अजीब सा भाव रहता है. ऐसा सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है. अमेरिका में ट्विन टॉवर पर हमले के बाद ही अमेरिकी एजेंसियों की निगाह मदरसों को लेकर टेढ़ी हो गई, लेकिन शुरुआती जांच से यह पाया गया था कि तालिबान नेताओं और अल कायदा के सदस्यों ने लोगों को इस्लामी शैक्षिक संस्थाओं में चरमपंथी शिक्षा दी थी.

लेकिन जुलाई 2004 में अमेरिका पर हमले पर नेशनल कमीशन ऑन टेररिस्ट अटैक्स अपॉन द युनाइटेड स्टेट्स जिसे नाइन इलेवन कमीशन भी कहा जाता है, ने अपनी रिपोर्ट में मदरसों को इनक्यूबेटर ऑफ वॉइलेंट एक्स्ट्रीमिज्म कहा था. बाद में, अमेरिकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफेल्ड ने भी इन आरोपों को हवा दी और कहा कि मदरसों में फिदायीन तैयार किए जाते हैं.

हालांकि, जब गहराई से विश्लेषण किया गया तो पाया कि गया पश्चिमी देशों में जो उनासी आतंकवादी हमले हुए हैं उनमें से सिर्फ ग्यारह प्रतिशत आतंकवादी ही मदरसों में पढ़े थे. इसका मतलब यह कत्तई नहीं लगाया जाना चाहिए कि अफगानिस्तान या बाकी संकटग्रस्त इलाकों में मदरसों की पोजीशन को क्लीन चिट मिल जाता है लेकिन दिक्कत ये है कि भारत में मदरसों को भी शक की निगाह से देखा जाने लगा.

मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों पर कई बार लोग आतंकवादी होने का लेबल चस्पां करने लगे. इस बात का उत्तर खोजना होगा कि आखिर मदरसों में कौन बच्चे पढ़ने जाते हैं और क्यों पढ़ने जाते हैं, एक और जरूरी सवाल है कि आखिर मदरसों में बच्चे पढ़ते क्या हैं.

इस पूरी रिपोर्ट को आप देख सकते हैं, द मंजीत ठाकुर शो में. इसमें जानिए विशेषज्ञों की मदरसा शिक्षा को लेकर क्या राय है