पश्चिम बंगाल: RSS प्रमुख मोहन भागवत आज सिलीगुड़ी में युवाओं को देंगे संदेश

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
West Bengal: RSS chief Mohan Bhagwat will deliver a message to the youth in Siliguri today.
West Bengal: RSS chief Mohan Bhagwat will deliver a message to the youth in Siliguri today.

 

सिलीगुड़ी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन राव भागवत आज सिलीगुड़ी में आयोजित एक युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम शताब्दी समारोह के अंतर्गत RSS उत्तरबंग प्रांत द्वारा शताब्दी सदन, सेवोक रोड पर आयोजित किया गया है।

उत्तर बंगाल के आठ जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य सिक्किम से भी बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी सम्मेलन में शामिल होंगे। भागवत जी सिलीगुड़ी कल ही पहुंचे थे और आज लगभग 11 बजे युवाओं को संबोधित करेंगे।

सैकड़ों स्वयंसेवक और आयोजक मंच एवं स्थल को पूरी तरह तैयार करने में लगे हुए हैं। 15 से 35 वर्ष की आयु के हजारों युवा सुबह से ही सम्मेलन स्थल पर पहुँच रहे हैं, ताकि RSS प्रमुख की बातों को सुन सकें।

RSS प्रवक्ता समीर कुमार घोष ने बताया, “इस कार्यक्रम में 15-35 वर्ष के युवाओं की भागीदारी अपेक्षित है। उन्हें युवाओं की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। यदि युवा सही दिशा में मार्गदर्शित होंगे, तो देश भी प्रगति करेगा।”

यह युवा सम्मेलन पूरे देश में आयोजित शताब्दी समारोह की श्रृंखला का हिस्सा है। याद रहे कि RSS की स्थापना 1925 में विजयदशमी के पावन अवसर पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज का संगठित रूप से निर्माण करना और एक मजबूत, अनुशासित एवं समग्र राष्ट्र का निर्माण करना था।

RSS शताब्दी वर्ष में प्रवेश करते हुए अपने संस्थापक के आदर्शों और मूल्यों के मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार दोहराता रहा है।