बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहते हैं: गिरिराज सिंह ने सीएम ममता पर साधा निशाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-05-2024
 Giriraj Singh
Giriraj Singh

 

पटना. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि वह बंगाल को ‘मुस्लिम राज्य’ में बदलने की योजना बना रही हैं. साथ ही विपक्षी गुट-भारत में अपने सहयोगियों पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि वे देश को ‘इस्लामिक राज्य’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

टीएमसी सुप्रीमो और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच समानता दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘‘ममता बनर्जी चाहती हैं कि बंगाल एक मुस्लिम (बहुल) राज्य बने. पिछले चुनाव (2021 विधानसभा चुनाव) से पहले, एक मंत्री उनकी सरकार ने पत्रकारों को उस चीज का निर्देशित दौरा दिया, जिसे उन्होंने ‘मिनी-पाकिस्तान’ कहा था, इससे पता चलता है कि वह बंगाल को मिनी-पाकिस्तान में बदलना चाहती हैं.’’

सिंह ने कहा, ‘‘अगर केंद्र में दोबारा वोट दिया गया, तो हम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और समान नागरिक संहिता लागू करेंगे, साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के उपाय भी करेंगे. हम किम जोंग उन की तरह उनकी (ममता की) तानाशाही को खत्म कर देंगे.’’

उन्होंने दोहराया कि ब्लॉक भागीदार कांग्रेस शासित कर्नाटक की तर्ज पर देश में इस्लामी शासन लागू करने की दिशा में काम कर रहे थे, जहां मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) लालू यादव खुद को पिछड़े समुदायों के शुभचिंतक के रूप में प्रदर्शित करते हैं. हालांकि, उन्होंने (कांग्रेस) कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा देकर उन्हें उनके हिस्से के कोटा से वंचित कर दिया.’’ गिरिराज ने कहा, ‘‘यह सब भारत को इस्लामिक राज्य में बदलने की एक बड़ी योजना की ओर इशारा करता है.’’