बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया की सेहत अब भी गंभीर बनी हुई है: डॉक्टर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Former Bangladesh PM Zia's health condition remains critical: Doctors
Former Bangladesh PM Zia's health condition remains critical: Doctors

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक अस्पताल में उपचाराधीन देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उनके निजी चिकित्सक एजेडएम जाहिद हुसैन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
 
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बाद में उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था।
 
जिया के निजी डॉक्टर एवं बीएनपी की नीति निर्धारण संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि 11 दिसंबर को उनके फेफड़ों और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को आराम देने के लिए जिया को ऐच्छिक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया ।
 
उन्होंने बताया, “उनका इलाज सही तरीके से हो रहा है लेकिन उनकी शारीरिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।”
 
हुसैन ने जिया की हालत को "स्थिर" बताते हुए उम्मीद जताई है कि वह "ठीक हो जाएंगी और देश की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकेंगी।"
 
जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर को जिया के मेडिकल बोर्ड ने बताया कि कई महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर दबाव के कारण उन्हें स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञों की टीम द्वारा 24 घंटे निगरानी में रखा गया है।
 
मेडिकल बोर्ड की सहमति के बाद उन्हें पिछले सप्ताह लंदन ले जाने की योजना थी लेकिन कतर द्वारा उपलब्ध कराई गई एयर एम्बुलेंस ढाका तक नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण उनके प्रस्थान में देरी हो गई। इसके बाद चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया कि ढाका के अस्पताल में ही जिया का उपचार तब तक जारी रखा जाना चाहिए जब तक कि वह हवाई यात्रा करने के लिए ठीक नहीं हो जाती।
 
जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 25 दिसंबर को बांग्लादेश वापस लौट रहे हैं जिससे लंदन में उनका 17 साल का स्वनिर्वासन समाप्त हो जाएगा।