गुवाहाटी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने सोमवार को जानकारी दी कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के ग्वालपाड़ा जिले का दौरा कर रहा है और इस दौरान पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखेगी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी कर रहे हैं।
हिमंत ने कहा,“बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) में आगामी चुनावों और ग्वालपाड़ा जिले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, असम पुलिस शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सतर्क निगरानी बनाए रखेगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।
गौरतलब है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद, असम में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर राज्य सरकार की लगातार आलोचना कर रही है। इस अभियान के तहत हजारों बांग्ला भाषी मुस्लिम परिवारों को बेदखल किया गया है।
मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2021 से अब तक लगभग 160 वर्ग किलोमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस प्रक्रिया में 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
जमीयत का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में राजनीतिक और सामाजिक माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है।