हिमाचल प्रदेश: सुंदरनगर भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर छह, राहत-बचाव अभियान जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-09-2025
Himachal Pradesh: Death toll in Sundernagar landslide rises to six, relief and rescue operations continue
Himachal Pradesh: Death toll in Sundernagar landslide rises to six, relief and rescue operations continue

 

मंडी (हिमाचल प्रदेश)

मंडी जिले के सुंदरनगर में हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बुधवार को मलबे से तीन और शव निकाले गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि की।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुए इस हादसे में सुंदरनगर कस्बे के दो मकान पूरी तरह मलबे में दब गए थे। इसके बाद सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गईं।

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि एक घर में चार लोग मौजूद थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चा जिंदा बाहर निकाले गए, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे मकान से भी एक शव बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा, “पहले मकान में फंसे दो लोगों की तलाश जारी है। इसके अलावा एक व्यक्ति जो अपनी कार में था, वह भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। सभी एजेंसियां मिलकर लगातार बचाव कार्य कर रही हैं।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त एक एसयूवी भी उस इलाके से गुजर रही थी, जो भूस्खलन में लापता हो गई। गाड़ी चालक का भी कोई सुराग नहीं मिला है और उसका मोबाइल फोन बंद है।

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने भी पुष्टि की कि अब तक तीन शव निकाले गए हैं, जबकि दो लोग अब भी मलबे में दबे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और राहत दल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी लापता लोगों को जल्द खोजा जा सके।

भूस्खलन के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।