वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी होंगे अगले भारतीय नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2024
Vice Admiral Dinesh Tripathi will be the next Indian Navy Chief, will take charge on April 30
Vice Admiral Dinesh Tripathi will be the next Indian Navy Chief, will take charge on April 30

 

नई दिल्ली 

सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को भारतीय नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है.अपने लगभग 40 साल लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के बाद त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख हैं. वह 30 अप्रैल को अपना नया कार्यालय ग्रहण करेंगे.
 
नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वीएडीएम दिनेश के त्रिपाठी ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया.
 
सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र, उन्हें 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था. एक संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ, उन्होंने सिग्नल संचार अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अधिकारी के रूप में नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर,  बाद में गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप मेंकार्य किया.
 
उन्होंने भारतीय नौसैनिक जहाजों विनाश, किर्च और त्रिशूल की कमान संभाली.उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है.जून 2019 में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर, फ्लैग ऑफिसर को केरल के एझिमाला में प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था.
 
फ्लैग ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय संबंधों, सैन्य इतिहास और नेतृत्व की कला और विज्ञान के एक उत्सुक छात्र हैं. उनका विवाह एक कलाकार और गृहिणी शशि त्रिपाठी से हुआ . दंपति का एक बेटा है, जो पेशे से वकील है, जिसका विवाह तान्या से हुआ है, जो नीति-निर्माण क्षेत्र में काम करती है.