आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के सोहना में जापान की कंपनी टीडीके कॉरपोरेशन के लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया.
वैष्णव ने उद्घाटन के बाद कहा कि हरियाणा के सोहना में कारखाना देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण मूल्य श्रृंखला को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है.
मंत्री ने कहा, ‘‘ मोबाइल फोन व घड़ियों, ईयरबड, एयरपॉड और लैपटॉप जैसे पहनने योग्य उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियां अब भारत में टीडीके कॉर्पोरेशन के इस अत्यंत उन्नत संयंत्र में बनाई जाएंगी। यह संयंत्र हर साल करीब 20 करोड़ बैटरी पैक का निर्माण करेगा.
टीडीके.. एप्पल, प्रमुख मोबाइल फोन कंपनियों, लैपटॉप विनिर्माताओं और अन्य वायरलेस उपकरणों को बैटरियां प्रदान करता है.
वैष्णव ने कहा कि देश में मोबाइल फोन क्षेत्र में हर साल करीब 50 करोड़ सेल पैक की आवश्यकता होती है.
मंत्री ने कहा, ‘‘ इसका मतलब है कि करीब 40 प्रतिशत क्षमता इसी कारखाने से पूरी होगी। इस कारखाने में विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। मैं यह कारखाना स्थापित करने में सहयोग देने के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि यह कारखाना 5,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार सृजन करेगा.
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह कारखाना करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है.