Uttarakhand: The doors of Badrinath will be closed on November 25.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वविख्यात तीर्थस्थल बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे .
विजयादशमी के मौके पर परंपरागत पूजा—पाठ के बाद पंडितों ने चमोली जिले में स्थित मंदिर के कपाट बंद होने का मुहूर्त निकाला.
बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार अधिकारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार 25 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे जबकि गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन बंद होंगे.
सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चार धामों के कपाटों को हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल अप्रैल—मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं .
करीब छह माह चलने वाली चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी की रीढ माना जाता है .