बिहार भाजपा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बताया ‘कलयुग का रावण’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Bihar BJP calls Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi 'Ravan of Kaliyuga'
Bihar BJP calls Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi 'Ravan of Kaliyuga'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से बृहस्पतिवार को एक पोस्टर साझा किया गया, जिसमें दोनों नेताओं को ‘कलयुग का रावण’ बताया गया है.

पोस्टर में लिखा गया है, “मातृशक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी.”
 
साझा किए गए पोस्टर में एक तरफ त्रेता युग के रावण की तस्वीर लगाई गई है और कैप्शन में लिखा गया है, “जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया।” दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ उल्लेख किया गया है, “कलयुग के रावण। जिनके मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया गया.
 
राजद ने भी अपने सोशल साइट हैंडल ‘एक्स’ पर विजयादशमी के बहाने राजग सरकार पर हमला किया और लिखा है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के ‘‘रावण’’ का अंत हो जाएगा.
 
पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार राज्य में तुरंत जनकल्याण, नौकरी और रोजगार की दिशा में काम करेगी.
 
राजद ने कहा कि ‘‘तेजस्वी की सरकार’’ ही ऐसी सरकार होगी जो सचमुच जनता के सरोकारों और कल्याण के लिए समर्पित होगी.