उत्तराखंड : केदारनाथ में चौराबाड़ी हिमनद के पास तेलंगाना के श्रद्धालु का कंकाल मिला

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 27-08-2025
Uttarakhand: Skeleton of a devotee from Telangana found near Chaurabari glacier in Kedarnath
Uttarakhand: Skeleton of a devotee from Telangana found near Chaurabari glacier in Kedarnath

 

रुद्रप्रयाग
 
एक साल से लापता तेलंगाना के एक श्रद्धालु का कंकाल केदारनाथ मंदिर के ऊपरी क्षेत्र में चौराबाड़ी हिमनद के समीप पड़ा मिला है । माना जा रहा है कि केदारनाथ के इस इलाके में उसकी जान चली गई होगी ।
 
पुलिस ने बताया कि चौराबाड़ी हिमनद के इलाके में घूमने गये व्यापारियों के जरिए बुधवार को यह जानकारी उस तक पहुंची जिन्हें पत्थरों के बीच एक मनुष्य का कंकाल दिखा था ।
 
केदारनाथ में व्यवसाय कर रहे इन व्यापारियों की सूचना पर पुलिस, केदारनाथ में नियुक्त प्रशासन की टीम तथा यात्रा प्रबंधन फोर्स (वाईएमएफ) के सदस्य मौके पर पहुंचे और कंकाल को केदारनाथ लेकर आए ।
 
पुलिस के अनुसार, कंकाल के समीप एक बैग मिला जिसमें रखे मोबाइल फोन व पहचानपत्र से तीर्थयात्री की पहचान नोमुला रोश्वंत के रूप में हुई है जो तेलंगाना के जगतियाल जिले के राजेश्वरोपेट गांव का रहने वाला था ।
 
केदारनाथ में तैनात यात्रा निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि कंकाल के पास से बरामद आईडी के आधार पर तेलंगाना पुलिस एवं श्रद्धालु के परिजनों से संपर्क किया गया जिससे पता चला कि उस व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला पिछले साल 31 अगस्त को दर्ज किया गया था ।
 
परिजनों द्वारा तेलंगाना में अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार, उनका नोमुला से आखिरी बार संपर्क 30 अगस्त को हुआ था जिसमें उसने स्वयं के उत्तराखंड में होने की जानकारी दी थी । परिवार वालों का कहना है कि घर से निकलते समय उसने दिल्ली जाने की बात कही थी ।
 
पुलिस ने बताया कि कंकाल को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है जिसे श्रद्धालु के परिजनों तथा संबंधित क्षेत्र की पुलिस के पहुंचने पर उनके हवाले कर दिया जाएगा ।