यूपीः याकूब कुरैशी का घर जब्त होगा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-10-2022
यूपीः याकूब कुरैशी का घर जब्त होगा
यूपीः याकूब कुरैशी का घर जब्त होगा

 

लखनऊ. पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद घर को जब्त करने का आदेश जारी किया गया है. याकूब कुरैशी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और वह इस मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहे थे.

2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एमएलसी प्रशांत चौधरी को बसपा से प्रत्याशी बनाया गया था. प्रशांत चौधरी ने 9 मार्च 2014 को घनश्याम दास रोड पर एक चुनावी सभा का आयोजन किया. इस बैठक में मेरठ के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसमें बागपत कोतवाली एसआई वीरेंद्र पंवार ने याकूब कुरैशी और तत्कालीन जिलाध्यक्ष एडवोकेट हरवीर सिंह के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

यह मामला सीजेएम प्रीति सिंह की अदालत में विचाराधीन है, जिसमें पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी आज तक कोर्ट नहीं पहुंच रहे हैं. अदालत ने इससे पहले याकूब कुरैशी के घर को कुर्क करने के लिए गैर जमानती वारंट और नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. मंगलवार को कोर्ट ने उनके घर को कुर्क करने का आदेश जारी किया. इस संबंध में मेरठ के आईजी को पत्र लिखने की भी बात कही जा रही है. इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है.